नोएडा में 'जानलेवा गमलों' को दीवार से हटाने का आदेश... NDTV ने चलाई थी 'बालकनी से गमले हटाओ' मुहिम

नोएडा प्राधिकरण ने सोसायटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले को हटाने का निर्देश दिया है. बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले को हटाने के लिए एनडीटीवी ने गमला हटाओ, कंपेन चलाया था. इस दौरान सैकड़ों लोगों से एनडीटीवी ने बात की थी.

May 14, 2025 - 07:09
 0
नोएडा में  'जानलेवा गमलों' को दीवार से हटाने का आदेश... NDTV ने चलाई थी 'बालकनी से गमले हटाओ' मुहिम
नोएडा प्राधिकरण ने सोसायटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले को हटाने का निर्देश दिया है. बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले को हटाने के लिए एनडीटीवी ने गमला हटाओ, कंपेन चलाया था. इस दौरान सैकड़ों लोगों से एनडीटीवी ने बात की थी.
UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।