दिल्ली में है मिनी लद्दाख, बर्फ तो नहीं लेकिन वाइब फुल मिलेगी, जानिए कैसे पहुंचें

दिल्ली ऐतिहासिक इमारतों और उनके समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यहां पर कई विशाल मंदिरों के साथ और भी खूबसूरत जगहें हैं जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है. इस स्टोरी में हम बात करेंगे राजधानी में मौजूद एक ऐसे प्लेस के बारे में जिसे मिनी लद्दाख भी कहते हैं.

Jul 5, 2025 - 07:37
 0  13
दिल्ली में है मिनी लद्दाख, बर्फ तो नहीं लेकिन वाइब फुल मिलेगी, जानिए कैसे पहुंचें
दिल्ली में है मिनी लद्दाख, बर्फ तो नहीं लेकिन वाइब फुल मिलेगी, जानिए कैसे पहुंचें

दिल्ली वासी हैं तो भी शायद आपने यहां का हर कोना एक्सप्लोर न किया हो और अगर आप किसी और जगह के रहने वाले हैं तब तो इस शहर को समझने में आपको थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, इसके लिए अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए. इससे न सिर्फ आप दिल्ली के रास्तों को बल्कि यहां के लोगों को भी समझ पाएंगे. दिलवालों की दिल्ली में कई ऐसी छुपी हुई खूबसूरत जगहें हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. यहां पर एक मिनी लद्दाख भी है. हां आपको पहाड़ों जैसी बर्फ की चादर देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन खूबसूरती और वाइब बिल्कुल लद्दाख वाली आएंगी. इसी वजह से ये जगह मिनी लद्दाख कहलाती है.

देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज कई टूरिस्ट पहुंचते हैं, जिनमें विदेशियों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा बहुत सारे लोग यहां प्रवासी हैं जो काम की तलाश, अपने सपनों को पूरान करने से लिए यहां का रुख करते हैं. वजह जो भी हो अगर आप इस शहर में हैं तो घूमना तो बनता ही है. चलिए जान लेते हैं कि कहां है मिनी लद्दाख.

दिल्ली का मिनी लद्दाख

अगर आप दिल्ली में मिनी लद्दाख देखना चाहते हैं तो आपको सिरोही झील विजिट करना चाहिए, जिसे पानीकोट लेक के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर सुकून के साथ प्राकृतिक वातावरण के बीच वक्त बिता सकते हैं. लोग इसके नजारों की तुलना पैंगोंग झील से भी करते हैं. मानसून में तो यहां आने का मजा दोगुना हो जाता है.

सुंदरता है कमाल

मिनी लद्दाख या फिर सिरोही झील का पानी काफी साफ है और नेचुरल ब्यूटी भी कमाल की है. ये छोटी सी प्राकृतिक झील हरियाली भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है. दिल्ली वासी यहां पर अपने वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं. फैमिली के साथ आप यहां पर पिकनिक मना सकते हैं.

कैसे पहुंचें सिरोही झील

सिरोही झील फरीदाबाद में पड़ती है और दिल्ली से आपको 1 से 2 घंटे यहां पर पहुंचने में लगेंगे. इसके लिए आपको NH48 बल्लभगढ़-सोहना हाईवे से होकर जाना होगा. यहां से सिरोही गांव की तरफ से गुजरते हुए झील तक पहुंचेंगे. आप अपनी गाड़ी से जा सकते हैं या फिर गांव में जाकर थोड़ा वॉक करके यहां पहुंच सकते हैं. झील के पास कैंपिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार