दिल्ली-जयपुर हाइवे से गुजरने वालों के लिए काम की खबर, इस टोल से बड़ी गाड़ियों का सफर होगा महंगा

Toll Tax Rates Hikes News: NHAI ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर लगने वाले टैक्स की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें छोटी गाड़ी वालों के लिए खुशखबरी तो वहीं बड़े वाहनों का सफर महंगा होगा। कार और जीप के लिए कोई बदलाव नहीं, 31 मार्च आधी रात से नई दरें लागू होंगीं।

Mar 28, 2025 - 05:37
 0  11
दिल्ली-जयपुर हाइवे से गुजरने वालों के लिए काम की खबर, इस टोल से बड़ी गाड़ियों का सफर होगा महंगा
गुड़गांव : अगर आप दिल्ली-जयपुर हाइवे से गुजरते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर लगने टैक्स की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। अच्छी बात यह है कि इस बार छोटी गाड़ियों जैसे कार और जीप के लिए टोल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रति सिंगल जर्नी पर यह बढ़ोतरी लागू होगी।खेड़कीदौला टोल से रोज लगभग 50 से 60 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुड़गांव के बीच यात्रा करते हैं। दिल्ली जयपुर हाइवे के प्रॉजेक्ट डायरेक्ट आकाश पाढ़ी ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर नियमानुसार यह वृद्धि की गई है। टोल टैक्स में यह वृद्धि 31 मार्च की आधी रात से लागू हो जाएगी। इससे बड़े वाहन चालकों का सफर महंगा हो जाएगा। वहीं, छोटे वाहनों के लिए टोल दरें पहले वाली ही रहेंगी, जिससे उनको राहत रहेगी।

टोल दरों में बदलाव

निजी कार, जीप और वैन जैसी छोटी गाड़ियों को पहले की तरह 85 रुपये ही टोल टैक्स चुकाना होगा। लेकिन, इनके मंथली पास में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह पास अब 950 रुपये में बनेगा। कमर्शल कार, जीप, वैन चालकों को सिंगल जर्नी के लिए 85 रुपये ही देने होंगे। लेकिन, इनके मंथली पास 1225 की जगह 1255 रुपये में बनेंगे।लाइट मोटर वीकल और मिनी बस को सिंगल जर्नी के लिए 120 के बजाय 125 रुपये देने होंगे। इनका मंथली पास अब 1850 रुपये में बनेगा। बस और ट्रक (2XL) को सिंगल जर्नी के लिए 255 रुपये देने होंगे। इनका मंथली पास 3770 रुपये का बनेगा। पहले यह 3675 रुपये में बनता था। सभी वाहनों के मंथली पास 30 दिनों या 40 ट्रिप के लिए मान्य रहेंगे।

खेड़कीदौला टोल पर अलग नियम

बाकी सभी टोल प्लाजा की तरह खेड़कीदौला पर 24 घंटे वाला नियम काम नहीं करता है। आपने 85 रुपये चुकाए हैं और यदि 24 घंटे के अंदर लौट रहे हैं तो फिर से 85 रुपये देने होंगे। ऐसे में कुल मिलाकर आपको आने-जाने के लिए 170 रुपये देने होंगे। टोल प्लाजा के अधिकारियों के अनुसार, यहां सिंगल जर्नी के हिसाब से टैक्स लगता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।