दिलीप कुमार की वजह से गोविंदा ने छोड़ी 25 फिल्में:एक्टर बोले- अनपढ़ था,फिल्म लाइन के हाथ लगा, वो नहीं होते तो मार दिया जाता

80-90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा ने मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में बताया है कि एक समय में उनके पास एक साथ 49 फिल्में थीं, लेकिन दिलीप कुमार की वजह से उन्हें 25 फिल्में छोड़नी पड़ी थीं। साथ ही गोविंदा ने ये भी बताया कि एक बार उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म ठुकरा दी थी। इसके पछतावे में वो शीशे में देखकर खुद को थप्पड़ मारते थे। गोविंदा से बातचीत के दौरान पूछा गया था कि वो सेट पर लेट क्यों आते थे। इस पर उन्होंने कहा, कोई आदमी एक साथ 75 फिल्में तो नहीं कर सकता। उस समय मेरे पास 49 फिल्में फ्लोर पर थीं। एक सेट से दूसरे, दूसरे से तीसरे सेट पर जाता था। ऊपर में मैं अनपढ़ आदमी, फिल्म लाइन के हाथ में लग गया था। अगर दिलीप साहब नहीं होते तो मार दिया होता मुझे। आगे गोविंदा ने कहा, दिलीप कुमार ने मेरी 25 फिल्में छुड़वाई थीं। मैंने उनसे कहा था कि इतनी पिक्चरें छोड़ूंगा तो पैसे लौटाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा था, मैं कहीं से दिलवा देता हूं तुझे। तू भर दे, लेकिन फिल्में छोड़ दे। मैंने 25 फिल्में छोड़ीं। गोविंदा ने आगे बताया है कि जब उन्होंने फिल्मों के फाइनेंसर्स को बुलाकर बताया कि वो फिल्में छोड़ रहे हैं, तो एक फाइनेंसर ने कहा, ये क्या है। अभी-अभी तो तू गरीबी से ऊपर आया है, अब दिलीप कुमार के कहने पर 25 फिल्में छोड़ रहा है। इस पर गोविंदा ने कहा, वो बहुत अच्छे आदमी हैं। वो वाकई मेरी परवाह करते हैं। किसी ने इससे पहले मुझे नहीं कहा कि तुम मर जाओगे फिल्में कर-करके। बातचीत में गोविंदा ने ये भी बताया है कि वो एक साथ इतनी फिल्में करते थे कि कभी किसी सेट पर उनका स्पॉटबॉय बेहोश हो जाता था, तो कभी वो खुद बेहोश हो जाते थे। एक ऐसे ही किस्से पर गोविंदा ने कहा कि वो एक बार सेट पर बेहोश हो गए थे। उन्होंने होश आते साथ डायरेक्टर से कहा कि चलिए शूट कर लेते हैं। इस पर डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि वो पूरे डेढ़ दिन बाद बेहोशी से उठे हैं। 100 करोड़ की फिल्म ठुकराई तो खुद को शीशे में देखकर थप्पड़ मारे बातचीत में गोविंदा ने ये भी बताया कि बीते साल जब उनके बारे में ये खबरें थीं कि उनके पास काम नहीं है। उसी समय उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म ठुकराई थी। इस पर गोविंदा ने कहा, मैं शीशे के आगे खड़ा होकर खुद को थप्पड़ मारता था। कहता था कि मेरा दिमाग खराब हो गया है। इतने पैसे मिलते तो अपने आप को फाइनेंस कर देता। उसमें रोल वही है, जो अब चल रहा है।

Mar 10, 2025 - 10:16
 0  36
दिलीप कुमार की वजह से गोविंदा ने छोड़ी 25 फिल्में:एक्टर बोले- अनपढ़ था,फिल्म लाइन के हाथ लगा, वो नहीं होते तो मार दिया जाता
80-90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा ने मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में बताया है कि एक समय में उनके पास एक साथ 49 फिल्में थीं, लेकिन दिलीप कुमार की वजह से उन्हें 25 फिल्में छोड़नी पड़ी थीं। साथ ही गोविंदा ने ये भी बताया कि एक बार उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म ठुकरा दी थी। इसके पछतावे में वो शीशे में देखकर खुद को थप्पड़ मारते थे। गोविंदा से बातचीत के दौरान पूछा गया था कि वो सेट पर लेट क्यों आते थे। इस पर उन्होंने कहा, कोई आदमी एक साथ 75 फिल्में तो नहीं कर सकता। उस समय मेरे पास 49 फिल्में फ्लोर पर थीं। एक सेट से दूसरे, दूसरे से तीसरे सेट पर जाता था। ऊपर में मैं अनपढ़ आदमी, फिल्म लाइन के हाथ में लग गया था। अगर दिलीप साहब नहीं होते तो मार दिया होता मुझे। आगे गोविंदा ने कहा, दिलीप कुमार ने मेरी 25 फिल्में छुड़वाई थीं। मैंने उनसे कहा था कि इतनी पिक्चरें छोड़ूंगा तो पैसे लौटाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा था, मैं कहीं से दिलवा देता हूं तुझे। तू भर दे, लेकिन फिल्में छोड़ दे। मैंने 25 फिल्में छोड़ीं। गोविंदा ने आगे बताया है कि जब उन्होंने फिल्मों के फाइनेंसर्स को बुलाकर बताया कि वो फिल्में छोड़ रहे हैं, तो एक फाइनेंसर ने कहा, ये क्या है। अभी-अभी तो तू गरीबी से ऊपर आया है, अब दिलीप कुमार के कहने पर 25 फिल्में छोड़ रहा है। इस पर गोविंदा ने कहा, वो बहुत अच्छे आदमी हैं। वो वाकई मेरी परवाह करते हैं। किसी ने इससे पहले मुझे नहीं कहा कि तुम मर जाओगे फिल्में कर-करके। बातचीत में गोविंदा ने ये भी बताया है कि वो एक साथ इतनी फिल्में करते थे कि कभी किसी सेट पर उनका स्पॉटबॉय बेहोश हो जाता था, तो कभी वो खुद बेहोश हो जाते थे। एक ऐसे ही किस्से पर गोविंदा ने कहा कि वो एक बार सेट पर बेहोश हो गए थे। उन्होंने होश आते साथ डायरेक्टर से कहा कि चलिए शूट कर लेते हैं। इस पर डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि वो पूरे डेढ़ दिन बाद बेहोशी से उठे हैं। 100 करोड़ की फिल्म ठुकराई तो खुद को शीशे में देखकर थप्पड़ मारे बातचीत में गोविंदा ने ये भी बताया कि बीते साल जब उनके बारे में ये खबरें थीं कि उनके पास काम नहीं है। उसी समय उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म ठुकराई थी। इस पर गोविंदा ने कहा, मैं शीशे के आगे खड़ा होकर खुद को थप्पड़ मारता था। कहता था कि मेरा दिमाग खराब हो गया है। इतने पैसे मिलते तो अपने आप को फाइनेंस कर देता। उसमें रोल वही है, जो अब चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| इन सभी विषये के आप ब्लॉग समाचार पढ़े भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, 2025 में ब्लॉग कैसे शुरू करें, घर पर तेजी से वजन कैसे कम करें, फोन पर रिज्यूमे कैसे बनाएं, आसानी से सरकारी नौकरी कैसे पाएं, घर पर बिरयानी कैसे पकाएं, भारत में शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, अंग्रेजी बोलने के कौशल को कैसे सुधारें, YouTube चैनल कैसे बनाएं, ध्यान कैसे ठीक से करें, स्क्रैच से कोडिंग कैसे सीखें, हर महीने पैसे कैसे बचाएं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा कैसे पाएं, YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, गुस्से को तुरंत कैसे नियंत्रित करें, तनाव और चिंता को कैसे कम करें, ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें, फ्रीलांसिंग करियर कैसे शुरू करें, बिना जिम के फिट कैसे रहें, रील्स को वायरल कैसे करें, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल कैसे हटाएं, भारत में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करें, कम समय में अमीर कैसे बनें, घर पर डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, डीयू में एडमिशन कैसे लें, आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं, घर पर मोबाइल फोन कैसे रिपेयर करें, भारत में जीएसटी के लिए पंजीकरण कैसे करें, वेबसाइट को मुफ्त कैसे बनाएं, एसएससी सीजीएल परीक्षा कैसे पास करें, वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, प्राकृतिक रूप से लंबाई कैसे बढ़ाएं, हिंदी में निबंध कैसे लिखें, मोबाइल नंबर के मालिक की जांच कैसे करें, पिंपल्स से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं, घर पर योग कैसे करें, बॉलीवुड में अभिनेता कैसे बनें, ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, हिंदी में चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें, यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें, मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, भारत में छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें,