दिल दिया है जान भी देंगे… दिल्ली कॉन्सर्ट में हिमेश रेशमिया का ऑपरेशन सिंदूर को म्यूजिकल ट्रिब्यूट, हुए इमोशनल

सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने हाल ही में दिल्ली कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पॉवरफुल परफॉर्मेंस के बीच में ऑपरेशन सिंदूर को भी ट्रिब्यूट दिया. उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म कर्मा का पैट्रियोटिक गाना भी गाया.

Jul 21, 2025 - 06:18
 0
दिल दिया है जान भी देंगे… दिल्ली कॉन्सर्ट में हिमेश रेशमिया का ऑपरेशन सिंदूर को म्यूजिकल ट्रिब्यूट, हुए इमोशनल
दिल दिया है जान भी देंगे… दिल्ली कॉन्सर्ट में हिमेश रेशमिया का ऑपरेशन सिंदूर को म्यूजिकल ट्रिब्यूट, हुए इमोशनल

बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया इंडस्ट्री के काफी एक्टिव स्टार हैं. पिछले 2 दशक से हिमेश ने एक म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर कई बार डॉमिनेट किया है और अपनी सिंगिंग से भी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लेकिन इसके बाद भी वे देश-दुनिया में कॉन्सर्ट्स भी करते रहते हैं. फिल्मों में उनके गाने ब्लॉकबस्टर होते हैं लेकिन कॉन्सर्ट्स में भी वे फैंस का फुल एंटरटेनमेंट करते हैं. मौजूदा समय में हिमेश रेशमिया अपने कैप मानिया टूर पर गए हुए हैं. इसके दिल्ली कॉन्सर्ट में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के साथ ही सेना के जवानों को ट्रिब्यूट दिया और ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की.

हिमेश रेशमिया ने हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी एरेना में परफॉर्मेंस दी. अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के बीच में वे सेना के जवानों को लेकर भावुक भी नजर आए और उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भी अपना सैल्यूट दिया. उन्होंने कहा- ‘सबकुछ होगा लेकिन हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से आज हम एक-दूसरे से मिल पा रहे हैं. हमारे देश के जवानों को सैल्यूट है. जय हिंद. ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद.’ इसके बाद उन्होंने साल 1986 में आई दिलीप कुमार की फिल्म कर्मा का सुपरहिट सॉन्ग ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ गाया.

रेगुलर काऊं या नाक से गाऊं?

कॉन्सर्ट में हिमेश रेशमिया काफी चिल नजर आए. उन्होंने इस दौरान खुद को लेकर एक मजाक भी किया. उन्होंने फैंस से पूछा कि उन्हें रेगुलर गाना चाहिए या फिर नाक से गाना चाहिए जो उनका सिग्नेचर मार्क भी है. उनके इस सवाल से वहां मौजूदा ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लग गई. हिमेश ने स्टेज पर अपनी वाइफ सोनी को भी इनवाइट किया और उन्हें गले भी लगाया. दोनों की बॉन्डिंग देख सभी काफी खुश नजर आए.

किन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं हिमेश रेशमिया?

हिमेश रेशमिया की बात करें तो सिंगर बॉलीवुड में ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में बहुत शानदार गाने गाए हैं. उन्होंने एक्टिंग भी की है और कई हिट गानों का संगीत भी दिया है. वे फिल्में डायरेक्ट भी कर चुके हैं. उनकी पिछली फिल्म बैडएस रवि कुमार थी जिसमें वे एक्टर, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. फिलहाल वे इमरान हाशमी की फिल्म गनमास्टर जी9 का हिस्सा हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार