बाइक से प्लान कर रहे हैं रोड ट्रिप, इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

बाइक से ट्रिप पर जाना रोमांचक अनुभव होता है और इसलिए इसे बहुत सारे युवा एक्सपीरियंस करना चाहते हैं. अगर आप भी बाइक कोई लंबी दूरी तय करने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है.

बाइक से प्लान कर रहे हैं रोड ट्रिप, इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
बाइक से प्लान कर रहे हैं रोड ट्रिप, इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

बाइक से एडवेंचर ट्रिप की बात करें तो लोग सबसे ज्यादा लेह-लद्दाख जाना पसंद करते हैं. इसके अलावा जयपुर-जैसलमेर, बैंगलुरू, दार्जिलिंग-सिक्किम, तवांग, जैसी जगहें भी हैं जो बाइक ट्रिप के लिए काफी पसंद की जाती हैं. खुली हवा महसूस करते हुए प्राकृतिक वादियों के बीच से गुजरना एक न भूलने वाला रोमांचकारी अनुभव होता है तो वहीं इन रास्तों पर चुनौतियां भी कम नहीं होती हैं, इसलिए पहले से ही तैयारी करना और सही प्लानिंग बहुत जरूरी है. बाइक ट्रिप के लिए अगर आपने सही से प्लान न किया हो तो रास्ते का सारा मजा किरकिरा हो सकता है और आप परेशानियों को ही सुलझाते रहे जाएंगे. रास्ते के सुंदर दृश्यों को निहारने से लेकर एडवेंचर एंजॉय करने तक के एक्सीपिरयंस को यादगार बनाना हो तो कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

बाइक से यात्रा करन सोचने पर बहुत रोमांचकारी लग सकता है, लेकिन ये उससे ज्यादा आपके धैर्य की परीक्षा जैसा होता है. खासतौर पर अगर आप बर्फीली वादियों में जाने का प्लान कर रहे हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि आपको बाइक ट्रिप प्लान करते वक्त कौन सी 5 बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए.

बाइक की करवा लें सर्विस

ट्रिप पर जाने के लिए सबसे जरूरी है बाइक जिसमें अगर थोड़ी सी भी खराबी आ गई तो ट्रिप खराब हो सकती है, इसलिए जाने से पहले अपनी बाइक की सर्विस करवा लें और इसके बाद चलाकर जरूर चेक करें कि ब्रेक से लेकर क्लच तक सब सही से काम कर रहा है या फिर नहीं. इसके अलावा बाइक की डिग्गी या फिर बैग में छोटा पंचर टूलकिट जरूर रखें.

डॉक्यूमेंट्स का रखें ध्यान

बाइक जर्नी में ये सबसे ज रूरी है कि आप अपने डॉक्यूमेंट्स को कंप्लीट रखें. जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और बाइक की आरसी. इसके अलावा अपना आधारकार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स को भी साथ रखें.

ये प्लानिंग पहले ही कर लें

मोटरसाइकिल से ट्रिप पर जा रहेहैं तो यह पहले ही पता कर लें कि रास्ते में कहां पर पैट्रोल पंप पड़ेंगे ताकि उसी के हिसाब से आपकी गाड़ी में फ्यूल रहे. इसके अलावा मेडिकल स्टोर, अस्तपताल, पुलिस स्टेशन, होटल आदि के बारे में भी पहले ही जानकारी निकाल लें. इससे जरूरत पड़ने पर आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.

ये चीजें बिल्कुल भी न भूलें

बाइक जर्नी का प्लान कर रहे हैं तो एक अच्छी क्वालिटी का हेलमेट लेने के साथ ही ग्लव्स, एलवो और नी गार्ड जरूर खरीद लें. इससे किसी भी तरह की हल्की-फुल्की घटना में आपकी कोहनी, घुटनों और हाथों का भी बचाव होता है. वहीं मौसम के हिसाब से कपड़ों का भी चुनाव करें, जैसे रेनकोट, वाटरफ्रूफ जैकेट, अच्छी ग्रिप वाले जूते, फेस मास्क आदि.

अपने साथ रखें दवाएं

बाइक से कहीं की भी ट्रिप प्लान करना सिर्फ मौज-मस्ती का टाइम नहीं होता है, बल्कि जिम्मेदारी वाला काम होता है, इसलिए सभी कुछ सही से प्लान करने की जरूरत होती है. सेफ्टी की सभी चीजें साथ रखने के अलावा अपने साथ कुछ बेसिक दवाएं जैसे पेन किलर, उल्टी, बुखार, दस्त जैसी छोटी-छोटी समस्याओं से निजात दिलाने की टेबलेट्स, ओआरएस आदि रखने चाहिए.