दबदबा हो तो ऐसा, ब्राजील कैसे दुनिया के देशों को पीछे छोड़ रहा? जहां पहुंचे PM मोदी

Why Brazil is special for World: पीएम मोदी ब्रिक्स समिट के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं. वो ब्राजील जो कई मायनों में दुनिया के देशों को पीछे छोड़ रहा है. दुनिया के सबसे बड़े पांच देशों में से एक ब्राजील दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश है. आइए जान लेते हैं कि किन पांच मामलों में ब्राजील पूरी दुनिया पर भारी है.

Jul 6, 2025 - 19:40
 0
दबदबा हो तो ऐसा, ब्राजील कैसे दुनिया के देशों को पीछे छोड़ रहा? जहां पहुंचे PM मोदी
दबदबा हो तो ऐसा, ब्राजील कैसे दुनिया के देशों को पीछे छोड़ रहा? जहां पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय अपनी विदेश यात्रा के तहत ब्राजील पहुंच गए हैं. अपनी चार दिन की यात्रा पर ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे प्रधानमंत्री ब्रिक्स के 17वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा के दौरान द्विपक्षीय करेंगे. रियो डी जेनेरियो में प्रवासी भारतीयों ने खास तरह के ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित प्रस्तुति से प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वैसे भी ब्राजील कई मामलों में दुनिया के तमाम देशों से अव्वल है. आइए जान लेते हैं कि किन पांच मामलों में ब्राजील पूरी दुनिया पर भारी है.

पहले बात ब्राजील की. यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश है. दक्षिण अमेरिका के ज्यादातर हिस्से पर ब्राजील फैला हुआ है. इसका कुल क्षेत्रफल 8,510,418 वर्ग किलोमीटर है, जो चीन से एक मिलियन वर्ग किलोमीटर कम है. कनाडा और अमेरिका से यह 1.5 मिलियन वर्ग किमी छोटा है. वहीं, 17 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के साथ रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है.

1- दुनिया का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक

ब्राजील दुनिया का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश है. यहां की उपजाऊ मिट्टी और जलवायु दोनों ही कॉफी उत्पादन के लिए बेहद उपयुक्त हैं. ऐसा नहीं है कि दुनिया के और देशों में कॉफी का उत्पादन नहीं होता है. सेंट्रल अमेरिका, साउथ अमेरिका के कई देशों, एशिया और अफ्रीका में अनगिनत हेक्टेयर क्षेत्रफल में कॉफी का उत्पादन किया जाता है. इसके बावजूद अकेले किसी एक देश में कॉफी का उतना उत्पादन नहीं होता है, जितना ब्राजील में होता है. अकेले ब्राजील कॉफी बेल्ट का राजा है.

Coffee

दुनिया भर में पैदा होने वाली कुल कॉफी में ब्राजील की हिस्सेदारी 30 फीसदी से ज्यादा है. फोटो: Pixabay

दुनिया के सबसे बड़े कॉफी उत्पादक इस देश में जुलाई 2023 से जून 2024 के बीच ही 66.4 मिलियन 60 किलो कॉफी बैग का उत्पादन हुआ था. दुनिया भर में पैदा होने वाली कुल कॉफी में ब्राजील की हिस्सेदारी 30 फीसदी से ज्यादा है. इसके बाद कॉफी उत्पादन में वियतनाम और इंडोनेशिया का नाम आता है. वैसे भारत का भी कॉफी उत्पादन में नाम है. यह दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक है. यहां केरल, कर्नाटर और तमिलनाडु में प्रमुख रूप से कॉफी का उत्पादन होता है.

2- गन्ना उत्पादन में भी आगे है ब्राजील

कड़वी कॉफी को मीठा बनाने के लिए जिस चीनी की जरूरत पड़ती है, उसके लिए गन्ना चाहिए. ब्राजील कॉफी के साथ ही गन्ना उत्पादन में भी दुनिया भर में अग्रणी देश है. ब्राजील में कॉफी उत्पादन बढ़ने के साथ ही गन्ने का निर्यात भी बढ़ता ही जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच ब्राजील ने 42.7 मीट्रिक टन गन्ने का उत्पादन किया, जो किसी एक देश में सबसे अधिक उत्पादन है. ब्राजील के बाद गन्ना उत्पादन में भारत की बारी आती है. साल 2022 में दुनिया भर में जहां 1.92 बिलियन टन गन्ने का उत्पादन हुआ था. इसमें ब्राजील की हिस्सेदारी 38 फीसदी और भारत की हिस्सेदारी 23 फीसदी थी.

Sugarcane

ब्राजील काे सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. फोटो: Pixabay

3- अमेजन के जंगलों का सबसे बड़ा हिस्सा ब्राजील में

यही वह देश है, जहां अमेजन के जंगलों का सबसे बड़ा हिस्सा फैला हुआ है. केवल ब्राजील में 6.7 मिलियन वर्ग किमी में अमेजन रेनफॉरेस्ट पाया जाता है. इसके बावजूद कई मामलों में ब्राजील दुनिया भर के देशों पर भारी है.

Amazon Forest

अमेजन का जंगल का बड़ा हिस्सा ब्राजील में है. फोटो: Pixabay

4- दुनिया का सबसे बड़ा कार्निवाल

ब्राजील के रियो डी जेनेरो (Rio de Janeiro) शहर में दुनिया का सबसे बड़ा कार्निवाल होता है. यह हर साल फरवरी या मार्च में होता है. लोगों लोग इसमें हिस्सा लेते हैं. दुनियाभर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं.सांबा परेड इस कार्निवाल सबसे बड़ा आकर्षण होता है, जिसमें दर्जनों “सांबा स्कूल” रंग-बिरंगे कपड़ों, विशाल झांकियों और संगीत के साथ प्रस्तुति देते हैं. यह कार्निवल न सिर्फ ब्राज़ील का, बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी यह दर्ज है.

Carnival Brazil

दुनियाभर में ब्राजील का कार्निवल फेमस है. फोटो: Pixabay

4- दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश

दुनिया के सबसे बड़े पांच देशों में से एक ब्राजील दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश है. इस महाद्वीप पर दूसरा सबसे बड़ा देश अर्जेंटीना है, जो दुनिया का आठवां सबसे बड़ा देश है. अर्जेंटीना का क्षेत्रफल 2,704,789 वर्ग किमी है. पेरू का क्षेत्रफल करीब 1.3 वर्ग किलोमीटर है. कोलंबिया 10.1 लाख वर्ग किमी, बोलिविया और चिली क्रमश: 10.09 लाख और 7.56 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला है. ब्राजील अकेले दक्षिण अमेरिका में इतना फैला है कि इसकी सीमाएं इस महाद्वीप के हर देश की सीमाओं को तो छूती ही हैं, दो और देशों तक भी इसका विस्तार है. क्षेत्रफल ही नहीं, जनसंख्या के मामले में भी ब्राजील पीछे नहीं है.

साल 2025 में ब्राजील की अनुमानित जनसंख्या 212 से 221 मिलियन बताई जा रही है. वैश्विक स्तर पर बात करें तो जनसंख्या के मामले में इसका सातवां स्थान है. इस मामले में भारत दुनिया भर में पहले स्थान पर है. इसके बाद चीन, अमेरिका, इंडोनेशिया और पाकिस्तान आदि की बारी आती है.

जापान के बाद जापानी जनसंख्या वाला सबसे बड़ा देश

जापान के बाद अगर जापानियों को दूसरा कोई देश पसंद आता है, तो वह है ब्राजील. जापान के बाद ब्राजील में ही सबसे अधिक जापानी और जापानी मूल के लोग पाए जाते हैं. जापानी प्रवासियों के वंशजों को वहां निक्की (Nikkei) कहा जाता है. ब्राजील में करीब दो मिलियन जापानी-ब्राजीलियन लोग रहते हैं, जिनकी जनसंख्या साओ पाउलो में सबसे ज्यादा है. पूरी दुनिया की बात करें तो 3.8 मिलियन जापानी प्रवासी पाए जाते हैं.

एक और मामले में ब्राजील दुनिया भर के देशों से तुलनात्मक रूप से अग्रणी है पर उसके लिए यह कतई सुखद नहीं है. ब्राजील में कई देशों के मुकाबले सबसे अधिक बेरोजगारी है. साल 2023 में ब्राजील में बेरोजगारी की दर 7.95 फीसदी थी, जबकि 2024 में यह थोड़ा घट कर 6.1 फीसदी पहुंच गई थी. साल 2023 में बेरोजगारी ने ब्राजील को दुनिया भर के देशों में 145वें पायदान पर खड़ा कर दिया था.

यह भी पढ़ें: भारत को BRICS से क्या फायदा? जिसके लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार