छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं… इथोपिया में बोले अनुराग ठाकुर- पाकिस्तान में आतंकियों को झंडे में लपेटकर दी गई अंतिम विदाई

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों को पाकिस्तान ने झंडे में लपेटकर अंतिम विदाई दी. उन्होंने कहा कि भारत की नीति है कि पहले छेड़ते नहीं और अगर किसी ने छेड़ दिया तो छोड़ते नहीं हैं. पाकिस्तान अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Jun 1, 2025 - 06:44
 0
छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं… इथोपिया में बोले अनुराग ठाकुर- पाकिस्तान में आतंकियों को झंडे में लपेटकर दी गई अंतिम विदाई
छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं… इथोपिया में बोले अनुराग ठाकुर- पाकिस्तान में आतंकियों को झंडे में लपेटकर दी गई अंतिम विदाई

आतंक परस्त पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत ने दुनियाभर में 7 डेलीगेशन भेजे हैं. इसी में से एक का हिस्सा बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर हैं. वो अभी इथोपिया में हैं. यहां उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए बड़ी संवेदनाएं हैं. ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों के अंतिम सरकार में अधिकारी, पुलिसकर्मी और कई नेता शामिल हुए और उनको झंडे में लपेटकर अंतिम विदाई दी गई.

सांसद ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि पाकिस्तान पिछले 30 सालों से आतंकवाद को पालने का घिनौना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अलावा कोई ऐसा देश नहीं है जो इस तरह आतंकवादियों को पालता हो. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो सरकार की तरफ से उसको करारा जवाब दिया जाएगा.

‘ब्लड एंड वॉटर एक साथ नहीं’

सांसद ने कहा कि बातचीत और आतंकवाद दोनों एक साथ नहीं हो सकते. इसी तरह पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. पाकिस्तान को अगर भारत से बातचीत करनी है, तो उसे हमारे देशवासियों का खून बहाना बंद करना होगा और देश से आतंकवाद खत्म करना पड़ेगा. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के अगले ही दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारत से होकर जाने वाली सिंधु नदी के जल पर रोक लगा दी थी, जिससे पाकिस्तान को काफी परेशानियों का सामना करना पडा था.

सभी विपक्षी पार्टियां सरकार के साथ

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले के खिलाफ देशवासी ही नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियां भी सरकार का साथ दे रही हैं. उन्होंने कहा कि देश की एकजुटता की वजह से सरकार की ताकत दोगुनी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत पर कोई आतंकवादी हमला करता है, तो भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ेगा नहीं

सांसद ने कहा कि भारत की एक नीति है कि वह पहले तो किसी को अपनी तरफ से छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर किसी ने छेड़ दिया तो उसे छोड़ते नहीं, घर में घुस कर मारते हैं. उन्होंने कहा कि इसका सबसे अच्छा उदाहरण पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने पहलगाम पर हमला किया था. इसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने उन्हीं के घर में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और 9 आतंकवादी संगठनों को ध्वस्त कर दिया.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।