DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद एक नया मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे की डीएनए रिपोर्ट सार्वजनिक की है, जिससे खुलासा हुआ है कि उसका बच्चा राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी का है. इससे रघुवंशी परिवार पर सवाल उठ रहे हैं.

Aug 2, 2025 - 16:32
 0
DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर आरोप
DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक बड़ा मोड़ सामने आया है. एक महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की डीएनए रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है. महिला ने कहा कि रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि बच्चा राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी का ही है. इस खुलासे ने पूरे रघुवंशी परिवार को सवालों के घेरे में ला दिया है.

पीड़िता ने मीडिया के सामने कहा कि जब डीएनए रिपोर्ट सामने आ गई है, तो रघुवंशी परिवार को अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सचिन और उसके परिवार के पास कहने के लिए क्या बचा है? उन्होंने न केवल मेरे साथ विश्वासघात किया, बल्कि मेरे बच्चे को भी दरकिनार किया. अब वक्त आ गया है कि वो इस सच्चाई को स्वीकारें.

महिला ने लगाए आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि सचिन और उसके परिवार ने जानबूझकर उसे और उसके बच्चे को सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिश की. उसने कहा कि जब वह बच्चे के साथ न्याय मांग रही थी, तब भी परिवार ने उसे स्वीकार नहीं किया. महिला ने कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सचिन के परिवार ने हमेशा मेरी उपेक्षा की.

महिला ने यह भी आरोप लगाए कि सचिन ने अगर विवाह तरीके से किया होता, तो आज यह स्थिति नहीं बनती. उसने दावा किया कि उसके पास सचिन के साथ शादी से जुड़े वीडियो और मंदिर में हुई रस्मों के प्रमाण भी हैं. उसने भावुक होकर कहा कि मेरा बच्चा आज दर-दर भटक रहा है.सचिन और उसके परिवार को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने एक महिला और बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार किया.

सवालों के घेरे में रघुवंशी परिवार

इस मामले में अब हाईकोर्ट की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है. पीड़िता ने उम्मीद जताई है कि न्याय की प्रक्रिया तेज होगी और सचिन रघुवंशी को उसके कृत्य की सजा मिलेगी. हनीमून पर राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत के बाद यह मामला पहले ही सुर्खियों में था, और अब डीएनए रिपोर्ट के बाद नया मोड़ आने से पूरा केस और भी पेचीदा होता जा रहा है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार