गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में उदयास्थामनम पूजा नहीं करने के आदेश पर केरल सरकार को नोटिस

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में एकादशी को परंपरागत उदयास्थामनम पूजा आयोजित नहीं करने के मंदिर प्रबंधन के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को मंदिर प्रबंधन और केरल सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस जेके माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बेंच ने फिलहाल मंदिर प्रशासन के […]

Dec 12, 2024 - 05:19
 0
गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में उदयास्थामनम पूजा नहीं करने के आदेश पर केरल सरकार को नोटिस
supreme court verdict

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में एकादशी को परंपरागत उदयास्थामनम पूजा आयोजित नहीं करने के मंदिर प्रबंधन के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को मंदिर प्रबंधन और केरल सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस जेके माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बेंच ने फिलहाल मंदिर प्रशासन के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

मंदिर में पूजा कराने वाले पीसी हैरी और दूसरे लोगों ने दायर याचिका में कहा है कि एकादशी मंदिर का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। मंदिर में 1972 से एकादशी के दिन उदयास्थामनम पूजा आयोजित की जाती है। ये त्योहार आदि शंकराचार्य ने शुरू किया था। इस दौरान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक मंदिरों में पूजा होती है, लेकिन अब मंदिर प्रशासन ने उदयास्थामनम पूजा एकादशी के दिन आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। अगर ऐसा किया जाता है तो ये दिव्य शक्तियों के साथ छेड़छाड़ होगी। मंदिर प्रशासन के मुताबिक उसने ऐसा फैसला भीड़ बढ़ने और श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ज्यादा समय देने के लिए किया है।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -