गुड न्यूज: जल्द गांधीनगर के सचिवालय तक दौड़ेगी अहमदाबाद मेट्रो, ट्रायल रन शुरू, जानें कब होगा शुभारंभ?

Ahmedabad Gandhinagar Metro News: गुजरात में मेट्रो जल्द ही अहमदाबाद और गांधीनगर को सेंटर कनेक्टिविटी उपलब्ध करा देगी। अभी अहमदाबाद मेट्रो गांधीनगर के सेक्टर 1 तक जाती है लेकिन कुछ हफ्तों में ही मेट्रो से गुजरात सरकार के सचिवालय तक पहुंचा जा सके। जीएमआरसी ने इसके लिए ट्रायल रन शुरू कर दिया है।

Mar 23, 2025 - 14:19
 0  17
गुड न्यूज: जल्द गांधीनगर के सचिवालय तक दौड़ेगी अहमदाबाद मेट्रो, ट्रायल रन शुरू, जानें कब होगा शुभारंभ?
अहमदबाद: गुजरात की सत्ता के केंद्र गांधीनगर के सचिवालय को अब जल्द ही मेट्रो कनेक्टिविटी मिल जाएगी। के फेज-2 में सेक्टर 24 के आगे महात्मा मंदिर तक मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। अभी अहमदाबाद मेट्रो नरेंद्र मोदी स्टेडियम होकर गांधीनगर के सेक्टर-1 तक जाती है लेकिन अब कुछ ही दिनों में मेट्रो सेवा सचिवालय तक उपलब्ध हो जाएगी। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सेक्टर-1 से आगे सेक्टर 10 ए और सचिवालय तक मेट्रो दौड़ाने के लिए ट्रायल रन शुरू कर दिया है। मेट्रो का शुरुआती ट्रायल अभी तक सफल रहा है। ऐसे में गिफ्ट सिटी के बाद अब अहमदाबाद मेट्रो आर्थिक राजधानी (अहमदाबाद) और प्रदेश की राजधानी (गांधीनगर) को जोड़ देगी। कितना है अहमदाबाद मेट्रो नेटवर्क सचिवालय तक मेट्रो सेवा शुरू होने से लोग गुजरात सरकार के मख्य ऑफिसों तक बेहद कम किराए में मेट्रो के जरिए पहुंच सकेंगे। गुजरात में के दो फेज में कुल 54 स्टेशन हैं। इनमें 4 स्टेशन भूमिगत और सभी एलीवेटेड हैं। इनमें 39 स्टेशन शुरू हो चुके हैं। सेक्टर 10ए और सचिवालय स्टेशन के खुलने के बाद कुल संख्या बढ़कर 41 को जाएगी। अहमदाबाद मेट्रो के कुल नेटवर्क की लंबाई 68 किलोमीटर है। अहमदाबाद मेट्रो का न्यूनतम किराया 5 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये है। अहमदाबाद मेट्रो की दो लाइनें हैं। इनमें थलतेज से वस्त्राल गांव और दूसरी लाइन है। एपीएमसी से नरेंद्र मोदी स्टेडियम होकर गिफ्ट सिटी और गांधीनगर सेक्टर 24 तक। ओल्ड हाईकोर्ट इकलौत इंटरचेंज है।गेम चेंजर साबित हुई है मेट्रो सेवा अहमदाबाद मेट्रो अभी तक गुजरात में अहमदाबाद के लिए गेमचेंजर साबित हुई है। बेहद कम समय में मेट्रो काे यात्रियों की काफी अच्छी संख्या मिली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट मैच और दूसरे आयोजनों पर लोग परिवहन के इस साधन का अधिक उपयोग करते हैं। भारत पाकिस्तान मैच और विश्व कप फाइनल में मेट्रो ने राइडरशिप के रिकॉर्ड बनाए थे। इतना ही नहीं कोल्ड प्ले में आयोजन में मेट्रो का जलवा दिखा था। सचिवालय तक मेट्रो सेवा शुरू होने पर मेट्रो की राइडरशिप में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के अंत सचिवालय तक मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,