गर्म कपड़ों का वितरण

युवा दिवस के अवसर पर लायन क्लब (किरण) ने दिल्ली में अभावग्रस्त परिवारों के बीच कंबल, स्वेटर, ऊनी टोपी और अन्य वस्त्र वितरित किए। इससे 1,206 महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को लाभ हुआ। इस अवसर पर लायन सुरेश बिंदल ने कहा कि लायन क्लब (किरण) अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। भविष्य […]

Jan 17, 2025 - 14:50
 0
गर्म कपड़ों का वितरण

युवा दिवस के अवसर पर लायन क्लब (किरण) ने दिल्ली में अभावग्रस्त परिवारों के बीच कंबल, स्वेटर, ऊनी टोपी और अन्य वस्त्र वितरित किए। इससे 1,206 महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को लाभ हुआ। इस अवसर पर लायन सुरेश बिंदल ने कहा कि लायन क्लब (किरण) अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है।

भविष्य में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र चिकित्सालय (एम्स) के सहयोग से 25 हजार विद्यालयीन बच्चों की आखों की जांच करवाई जाएगी और आवश्यकता होने पर चिकित्सा भी कराई जाएगी। शिविर में विधायक ओम प्रकाश शर्मा श्रेष्ठ सेवा कार्य के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

12 स्थानों पर लगे स्वास्थ्य शिविर

स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) के अवसर पर भोपाल की 12 सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। सेवा भारती के तत्वावधान में आयोजित इन शिविरों से 1,668 लोग लाभान्वित हुए। इन सभी का परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयां दी गईं।

सभी शिविर पूरी तरह नि:शुल्क थे। इन शिविरों में 24 चिकित्सकों एवं उनके 38 सहयोगी साथियों ने अपनी सेवाएं कीं। शिविरों में आभा आई. डी./आयुष्मान आई. डी. भी बनाई गई। सेवा बस्तियों में निवासरत लोगों के स्वास्थ लाभ हेतु अन्य परामर्शीय कार्य भी किए गए।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -