क्यों बिखर गई थी गोविंदा और डेविड धवन की दोस्ती, दोनों के बीच अक्षय कुमार का नाम क्यों आया?

गोविंदा और डेविड धवन कभी एक-दूसरे के पक्के दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में दी थीं. लेकिन फिर दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई थी. गोविंदा और डेविड की दोस्ती पर गोविंदा की पत्नी ने भी एक बार बात की थी. तब अक्षय कुमार का नाम भी सामने आया था.

Apr 9, 2025 - 20:46
 0  12
क्यों बिखर गई थी गोविंदा और डेविड धवन की दोस्ती, दोनों के बीच अक्षय कुमार का नाम क्यों आया?
क्यों बिखर गई थी गोविंदा और डेविड धवन की दोस्ती, दोनों के बीच अक्षय कुमार का नाम क्यों आया?

हिंदी सिनेमा में कई कलाकारों ने अपने काम के साथ ही अपनी दोस्ती के जरिए भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. साथ काम करने के दौरान कभी एक्टर और एक्ट्रेस एक-दूसरे पर दिल हार बैठते हैं तो कभी एक्टर्स या फिर एक्ट्रेसेस के बीच दोस्ती का खास रिश्ता बन जाता है. तो कभी डायरेक्टर और एक्टर के बीच भी खूब जमती है.

गोविंदा और डेविड धवन भी कभी एक-दूसरे के पक्के दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में दी थीं. लेकिन फिर दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई. इस जोड़ी के रिश्ते पर गोविंदा की पत्नी ने भी एक बार बात की थी. तब अक्षय कुमार का नाम भी सामने आया था. आइए जानते हैं कि सुनीता ने इस मामले पर क्या कहा था और उन्होंने अक्षय का नाम क्यों लिया था?

डेविड-गोविंदा के रिश्ते पर क्या बोलीं थीं सुनीता?

साल 2024 में एक बातचीत के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने डेविड धवन और गोविंदा के बीच बिगड़े रिश्तों को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने ‘टाइम आउट विद अंकित’ पॉडकास्ट पर कहा था, ”हीरो को इस बात का एहसास होना चाहिए और उसे ये पता होना चाहिए कि उसका टाइम कब खत्म हो चुका है.” सुनीता ने आगे अपने पति को लेकर कहा था कि वो 90 के दशक में स्टार रहे और आगे भी वो चाहते थे कि वो 90s की चीजें करें, उन चीजों को जीएं तो काम चलने वाला नहीं है. सुनीता ने कहा था, ”गोविंदा को डेविड ने सलाह दी थी कि अगर तुम्हें इंडट्री में बने रहना है तो अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन की तरह सेकेंडरी रोल्स भी करने चाहिए.”

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

दोनों अपनी जगह सही थे

गोविंदा का करियर जब पीक पर था और उन्हें डेविड ने सेकेंडरी रोल्स करने की सलाह दी तो उन्हें ये विचार पसंद नहीं आया. उन्होंने सेकेंडरी रोल्स करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे. सुनीता ने कहा था, ‘न ही गोविंदा अपनी जगह गलत थे और न ही डेविड धवन.”

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

2023 में सुधर गए थे गोविंदा-डेविड के रिश्ते

गोविंदा और डेविड ने साथ में 17 फिल्मों में काम किया था. इनमे ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘राजा बाबू’, ‘दीवाना मस्ताना, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आदि शामिल है. दोनों के बीच चाहे बात बिगड़ गई थी, लेकिन साल 2023 में एक दिवाली पार्टी के दौरान दोनों साथ नजर आए थे. दोनों ने सारे गिले शिकवे भूलाकर एक- दूसरे को गले लगाया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।