"अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड बनीं राष्ट्रीय खुफिया विभाग की डायरेक्टर, ‘हरे कृष्णा, हरे राम’ भजन गाते वीडियो ने जीता दिल"

करीब दो दशकों तक अमेरिका की सेना में शाखा नेशनल गार्ड में अपनी सेवाएं देने वाली तुलसी गबार्ड अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की डायरेक्टर बनाई गई हैं। गबार्ड अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद हैं। अब जब डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है तो उनका […]

Nov 14, 2024 - 14:26
Nov 14, 2024 - 20:35
 0
"अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड बनीं राष्ट्रीय खुफिया विभाग की डायरेक्टर, ‘हरे कृष्णा, हरे राम’ भजन गाते वीडियो ने जीता दिल"

Donald trump Tulsi Gebard National Intelligence chief

करीब दो दशकों तक अमेरिका की सेना में शाखा नेशनल गार्ड में अपनी सेवाएं देने वाली तुलसी गबार्ड अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की डायरेक्टर बनाई गई हैं। गबार्ड अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद हैं। अब जब डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है तो उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘हरे कृष्णा, हरे राम’ गाती हुई दिखाई दे रही हैं।

तुलसी के वायरल हुए वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वो पारंपरिक भारतीय पहनावे सलवार सूट में स्टेज पर वायलिन बजाते हुए भजन गा रही हैं। उनको सनातन धर्म का प्रचार करते देखा जा सकता है।

कौन हैं तुलसी गबार्ड

करीब दो दशकों तक अमेरिका की सेना में शाखा नेशनल गार्ड में अपनी सेवाएं दे चुकीं तुलसी गबार्ड ईराक और कुवैत में पोस्टेड रह चुकी हैं। रिपब्लिकन में शामिल होने से पहले तुलसी जो बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट की मेंबर थीं। वह 2013 से 2021 तक हवाई से सांसद भी रहीं। उनका एक वाकया बहुत ही प्रसिद्ध है कि जब 2013 में सांसद बनीं थीं, तो तुलसी ने गीता की शपथ ली थी। उन्होंने 2022 में डेमोक्रेट्स की ओर से अमेरिके राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की कोशिश की थी। हालांकि, उन्हें पर्याप्त समर्थन ही नहीं मिला।

हालांकि, बाद में उन्होंने डेमोक्रेट छोड़कर रिपब्लिकन ज्वाइन कर लिया। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में खुलकर प्रचार किया था। ट्रंप को भी तुलसी के बारे में अच्छे से पता है। वह कहते हैं कि तुलसी डेमोक्रेट में रह चुकी हैं और अब वो रिपब्लिकन के साथ हैं। इसलिए दोनों ही पार्टियों के लोग उनकी बातों को सुनते हैं। उम्मीद है वह निराश नहीं करेंगी। उल्लेखनीय है कि तुलसी अब अमेरिका की सभी इंटर्नल एजेंसियों की हेड हैं। सबसे खास बात ये कि वह हमेशा अपने साथ भगवद गीता रखती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|