कोकीन कैसे काम करती है, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के वायरल वीडियो का पूरा क्या सच क्या है?

How Cocaine Works: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यूक्रेन यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मैक्रों एक सफेद चीज कथित तौर पर जेब में रखते हुए नजर आ रहे हैं. इसे कोकीन बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. ऐसे में सवाल है कि कोकीन आखिर शरीर में पहुंचकर कैसे असर दिखाती है, यह कितनी खतरनाक है?

May 12, 2025 - 13:22
 0
कोकीन कैसे काम करती है, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के वायरल वीडियो का पूरा क्या सच क्या है?
कोकीन कैसे काम करती है, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के वायरल वीडियो का पूरा क्या सच क्या है?

क्या वायरल हो रहे वीडियो में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोकीन को छिपाया है? सोशल मीडिया पर मैक्रों के वीडियो को लेकर यही सवाल पूछ जा रहा है. मैक्रों की यूक्रेन यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मैक्रों जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मिल रहे हैं और नेताओं को जिस टेबल पर बैठे हुए दिखाया गया है. दावा किया जा रह है कि वहां सफेद पाउडर से भरा एक छोटा पाउच और चम्मच दिखाई दे रहा है, जिसे छिपाते हुए मैक्रों कथित तौर पर जेब में रख लेते हैं.

हालांकि, फ्रांस की मीडिया और दूसरी न्यूज एजेंसी इसे रुमाल बता रही हैं, लेकिन जिस तरह से मैक्रों उसे छिपा रहे हैं वो तरीका सवाल खड़े कर रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे कोकीन बता रहे हैं. इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. ऐसे में सवाल है कि कोकीन आखिर शरीर में पहुंचकर कैसे असर दिखाती है, यह कितनी खतरनाक है?

कैसे असर दिखाती है कोकीन?

कोकीन कोका नाम के पौधे से निकलती है. इसकी पत्तियों से निकलने वाली कोकीन अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में गैर-कानूनी है. कोकीन को कई तरह से लिया जाता है. शरीर में इंजेक्ट करके, ओरली, सिगरेट के जरिए और गम्स के रूप में. कोकीन को गैर-कानूनी घोषित करने और न लेने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि यह शरीर में पहुंचने के बाद सीधेतौर पर ब्रेन पर असर करती है. यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को अपना निशाना बनाती है.

यह शरीर में हॉर्मेंस को डिस्टर्ब करती है. नतीजा, इंसान खुश महसूस करता है. खुद को एनर्जी से भरा हुआ पाता है. ज्यादा बात करने लगता है. इसके दूसरे असर भी नजर आते हैं. जैसे- बेचैनी, ब्लड प्रेशर का बढ़ना, मांसपेशियों में खिंचाव होना, हार्टबीट का बढ़ना, उल्टी होना, शरीर का तापमान बढ़ना और डायरिया के साथ नाक से खून भी आ सकता है. इसका असर दिखने में 10 सेकंड से 3 मिनट लगता है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट कहती है, कोकीन का इस्तेमाल से एडिक्शन का खतरा ज्यादा रहता है.

वायरल हो रहा वीडियो

कैसे पता लगता है कि ओवरडोज हो गई?

हार्ट बीट ज्यादा बढ़ना, सांस लेने में दिक्क्त होना, ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण कुछ समझ में न आना, सीने में दर्द, दौरे पड़ना या फिर होश खोना जैसे लक्षण बताते हैं कि कोकीन की ओवरडोज शरीर में पहुंच गई है. यह खतरे की घंटी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती हार्टबीट, लम्बे इस्तेमाल के बाद होने वाली दिल की मांसपेशी जान ले सकती है. हाईडोज से होने वाला ब्रेन स्ट्रोक, तेजी से बढ़ता तापमान और सांस लेने में होने वाली दिक्कत भी जान ले सकती है.

प्रेसिडेंट हाउस ने क्या तर्क दिए?

मैक्रों का वीडियो वायरल होने पर प्रेसिडेंट हाउस की तरफ से बयान जारी किया गया है. प्रेसिडेंट हाउस की तरफ से की गई पोस्ट में कहा गया है कि जब यूरोपियन एकता दिखती है तो ऐसी गलत जानकारियां फैलाकर एक टिश्यू को भी ड्रग बता दिया जाता है. यह फ्रांस के दुश्मनों की तरफ से फेक न्यूज फैलाई जा रही है. हमें ऐसे हेरफेर के प्रति सतर्क रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारत से दुनिया तक कैसे पहुंचा बौद्ध धर्म, देश में कितने अनुयायी?

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।