कुत्ते कब-कब आक्रामक होकर काटते हैं, खुद को कैसे बचाएं? 5 बड़ी वजह

Why Do Dogs Bite: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने का आदेश दिया है. इससे उन लोगों को राहत मिली है जो ऐसी घटनाओं से परेशान थे. वहीं, जानवरों के लिए आवाज उठाने वाले लोगों ने इस पर विरोध जताया है. इस बीच जान लेते हैं कि कब-कब कुत्तों का व्यवहार आक्रामक होता है और वो लोगों को काटते हैं?

Aug 13, 2025 - 19:52
 0
कुत्ते कब-कब आक्रामक होकर काटते हैं, खुद को कैसे बचाएं? 5 बड़ी वजह
कुत्ते कब-कब आक्रामक होकर काटते हैं, खुद को कैसे बचाएं? 5 बड़ी वजह

दिल्ली-NCR के आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उन लोगों को राहत मिली जो इनके आतंक से परेशान थे. जहां कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ़ रही थीं. वहीं, जानवरों के लिए आवाज उठाने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि देश में कुत्तों के काटने की घटनाएं हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं. आंकड़ा बढ़ा है.

सिर्फ साल 2024 में ही कुत्तों के काटने के 37 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. ऐसे में सवाल है कि कुत्ते किसी को कब काटते हैं, कब वो आक्रामक हो जाते हैं? आइए इसकी वजह जान लेते हैं.

कुत्ते कब आक्रामक होकर का कट लेते हैं? 5 बड़ी वजह

जब कुत्ता इंसान को काटता है तो उसकी बड़ी वजह होती है खतरा. अगर कुत्ता इंसान से किसी भी तरह का खतरा महसूस करता है तो वो काटता है. The spruce pets की रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्तों से अगर सामना होता है तो यह जान लेने की जरूरत है कि वो कौन सी बातें हैं जो उनके व्यवहार को आक्रामक बनाती हैं और काटने की वजह बनती हैं.

1- अपने या परिवार की रक्षा: कुत्ते अपनी और अपने इलाके की या परिवार के किसी सदस्य की रक्षा के लिए काट सकते हैं. अगर उन्हें इंसान से किसी भी तरह का खतरा महसूस होता है तो काट सकते हैं. एक मादा कुत्ता अपने बच्चों की भी पूरी तरह से रक्षा करती है.

2- चौंकाना या अचानक जगाना: सोते हुए कुत्ते को अचानक जगाते हैं या फिर अचानक पीछे से आकर उसे चौंकाते हैं तो वो काट सकता है. ऐसा इसलिए होता है कि कुत्ता समझ नहीं पाता कि यह किसी तरह का कोई खतरा है या फिर सामान्य हालात के कारण ऐसा हुआ है. उसे यह एक खतरे के तौर पर लगता है. इसलिए अचानक उसका व्यवहार आक्रामक हो जाता है.

Dog Bites Cases From 2018 To 2024

3-चोट या बीमारी: अगर कुत्ता किसी तरह की चोट, बीमारी और दर्द से जूझ रहा है. या फिर उसकी तबियत ठीक नहीं है तो भी काटने के मामले सामने आते हैं. ऐसे मामलों में कई बार कुत्ते अपने पसंदीदा शख्स के पास जाने या उनके छूने से भी खुद को दूर रखना चाहते हैं.

4- तेज आवाज भी वजह: किसी भयावह स्थिति में एक कुत्ता अपने पास आने वाले किसी भी व्यक्ति को काट सकता है. जैसे कुत्ते के साथ दुर्व्यवहार किया जाना, उसे सड़क किनारे छोड़ दिया जाना, या कोई सामान्य बात भी हो सकती है, जैसे तेज़ आवाज़.

5-कुत्ते से दूर भागना: खेलते हुए या अचानक उसे देखकर तेजी से दूर भागना भी कुत्ते के काटने का कारण बन सकता है. कुत्ते की कई नस्लों ऐसी है जिनसे दूर भागने से उनका व्यवहार आक्रामक हो जाता है. वो उस शख्स को शिकारी समझने लगते हैं और उसे काटने के लिए दौड़ते हैं.

Dog Bites Rabies Death In Last Three Years

किन बातों का ध्यान रखें?

  1. कभी भी मालिक की अनुमति लिए बिना किसी अपरिचित कुत्ते के पास न जाएं या उसे न छुएं. अगर कुत्ते का मालिक मौजूद न हो, तो कुत्ते के पास न जाएंं.
  2. जब कुत्ते खा रहे हों, सो रहे हों या अपने बच्चों की देखभाल कर रहे हों, तो उनके पास कभी न जाएं. ऐसी परिस्थितियों में कुत्ते ज़्यादा रक्षात्मक होते हैं और आसानी से चौंक जाते हैं.
  3. घायल कुत्ते के पास न जाएं, उसे न छुएं, या उसे हिलाने की कोशिश न करें. इसके बजाय, सहायता के लिए किसी पशु चिकित्सक या पशु नियंत्रण केंद्र से संपर्क करें.
  4. किसी भी कारण से छोटे बच्चे या शिशु को कुत्ते के साथ अकेला न छोड़ें. किसी अनजान कुत्ते से मिलते समय, उसे अपने पास आने दें. नीचे झुकें या बगल की ओर मुड़ें और ज़्यादा देर तक उससे नज़रें न मिलाएं. उसे सहलाने से पहले उसे अपना हाथ सूंघने दें.
  5. किसी अनजान कुत्ते के पास अपना चेहरा न ले जाएं. इसमें “गले लगाना और चुंबन” भी शामिल है.
  6. अगर कोई कुत्ता आपको घेर ले, तो स्थिर रहें और उससे नज़रें न मिलाएं. भागें या चीखें नहीं. जब कुत्ता आपकी ओर ध्यान देना बंद कर दे, तो धीरे-धीरे पीछे हट जाएंं.

यह भी पढ़ें:देश में कहां कुत्तों के काटने के मामले ज्यादा, अब तक कितनी मौतें हुईं?

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार