करेंट अफेयर्स वीकली- 23 से 29 मार्च:IIT कानपुर में एशिया का सबसे बड़ा टेक फेस्टिवल आयोजित; यूपी में सौर ऊर्जा उत्पादन दस गुना वृद्धि
UP RO/ARO प्रीलिम्स परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में और उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य एग्जाम्स में यूपी करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। जानते हैं बीते हफ्ते के करेंट अफेयर्स- 1. लखनऊ में 'विकसित भारत युवा संसद महोत्सव' का आयोजन : 28 से 29 मार्च तक लखनऊ विधानसभा में राज्य स्तरीय ‘विकसित युवा संसद महोत्सव’ आयोजित हो रहा है। 2. IIT कानपुर में 'टेककृति 2025' का आयोजन : 27 से 30 मार्च तक IIT कानपुर में टेक्निकल फेस्टिवल टेककृति 2025 (Techkriti 2025) का आयोजन किया जा रहा है। 3. UPSIDA और IIT कानपुर में समझौता हुआ : 27 मार्च को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) और IIT कानपुर के बीच समझौता हुआ। 4. 47वां नेशनल जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट आयोजित : 26 से 30 मार्च तक लखनऊ में 47वें नेशनल जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 5. उत्तर प्रदेश में 8 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन में 10 गुणा बढ़ोतरी : 25 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत 8 वर्षों में राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन में दस गुणा बढ़ोतरी होने की घोषणा की। इनके अलावा, सप्ताह के सभी परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स के लिए नीचे दिया pdf डाउनलोड कर सकते हैं- यूपी करेंट अफेयर्स 23-29 मार्च

What's Your Reaction?



