ऑटो-पिकअप में टक्कर; 6 यात्री घायल, 3 गंभीर:कम विजिबिलिटी के वजह से हुआ हादसा, पुलिस ने दोनों वाहन को किया जब्त

किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हरूवाडांगा के पास एसएच-99 पर एक ऑटो और पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई। गुरुवार शाम घटित इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को पहले टप्पू सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें किशनगंज हायर सेंटर रेफर किया गया। पिकअप चालक को मामूली चोटें आई हैं। घायलों की पहचान सिफत अली (50), सिमु मरांडी (50), रिजवान (55), नूर नबी (35), रहिम (50) और हैजल साह (40) के रूप में हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो हरूवाडांगा से बहादुरगंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान ऑटो से हरूवाडांगा की तरफ आ रही पिकअप वैन से इसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दिघलबैंक थाना अध्यक्ष अपने पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कम विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा स्थानीय लोगों के अनुसार, एसएच-99 पर निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क पर उड़ती धूल से विजिबिलिटी कम होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस दिघलबैंक के थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के भेजा का चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jun 26, 2025 - 20:37
 0
ऑटो-पिकअप में टक्कर; 6 यात्री घायल, 3 गंभीर:कम विजिबिलिटी के वजह से हुआ हादसा, पुलिस ने दोनों वाहन को किया जब्त
किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हरूवाडांगा के पास एसएच-99 पर एक ऑटो और पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई। गुरुवार शाम घटित इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को पहले टप्पू सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें किशनगंज हायर सेंटर रेफर किया गया। पिकअप चालक को मामूली चोटें आई हैं। घायलों की पहचान सिफत अली (50), सिमु मरांडी (50), रिजवान (55), नूर नबी (35), रहिम (50) और हैजल साह (40) के रूप में हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो हरूवाडांगा से बहादुरगंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान ऑटो से हरूवाडांगा की तरफ आ रही पिकअप वैन से इसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दिघलबैंक थाना अध्यक्ष अपने पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कम विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा स्थानीय लोगों के अनुसार, एसएच-99 पर निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क पर उड़ती धूल से विजिबिलिटी कम होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस दिघलबैंक के थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के भेजा का चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार