एस्ट्रोनॉमर CEO कलीग के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में दिखे:कौन हैं एंडी बायरन? पत्नी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटाया पति का सरनेम

इन दिनों बोस्टन में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डाटा सॉफ्टवेयर स्टार्टअप एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। दरअसल, कॉन्सर्ट के ‘किस कैम’ ने एंडी बायरन की ओर जब जूम-इन किया तो वो अपनी कलीग क्रिस्टिन केबट के साथ कडल करते नजर आए। जैसे ही इन्हें समझ आया कि लोग उन्हें देख रहे हैं क्रिस्टिन ने अपना मुंह छिपा लिया और एंडी भी छिप गए। किस कैम पर दोनों को देखकर कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने कहा, ‘या तो दोनों बहुत शर्मीले हैं या दोनों का अफेयर चल रहा है।’ इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल है। एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं एंडी बायरन एंडी बायरन डाटा सॉफ्टवेयर स्टार्टअप एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं। वो जुलाई 2023 में इस कंपनी से जुड़े थे। एस्ट्रोनॉमर एक सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो न्यूयॉर्क में बेस्ड हैं। कंपनी का एक प्लेटफॉर्म ‘एस्ट्रो’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। एस्ट्रोनॉमर से पहले बायरन कई सॉफ्टवेयर और डाटा संबंधित कंपनियों में लीड पद संभाल चुके हैं। वर्तमान में एंडी बायरन शादी-शुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी का नाम मेघन कैरिगन है। अपनी कलीग के साथ वीडियो वायरल होने के बाद एंडी बायरन के पत्नी मेघन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अपने नाम के आगे लगा पति का नाम हटा लिया है। हालांकि बाद में मेघन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डीलीट कर दिए हैं। एस्ट्रोनॉमर की हेड HR हैं क्रिस्टिन क्रिस्टिन केबट ने नवंबर 2024 में चीफ पीपल ऑफिसर के तौर पर एस्ट्रोनॉमर जॉइन की थी। वो कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट की हेड हैं। एस्ट्रोनॉमर से पहले वो नियो4J, प्रूफपॉइंट और ऑब्जर्व IT जैसी कंपनियों में HR हेड के तौर पर काम कर रहीं थीं। क्रिस्टिन ने गेटिस्बर्ग कॉलेज से पढ़ाई की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने केनेथ थॉर्नबी से शादी की थी। हालांकि 2022 में उनका तलाक हो गया था। --------------------------------- ऐसी ही और खबरें पढ़ें... विश्व के सबसे उम्रदराज मैराथन रनर थे फौजा सिंह:पांच की उम्र तक चल नहीं पाते थे, 89 की उम्र में पूरी की पहली मैराथन; जानें पूरी प्रोफाइल दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन रनर फौजा सिंह का सोमवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 114 साल थी। पंजाब के जलंधर स्थित अपने गांव व्यास पिंड के नजदीक एक हाईवे पर वो टहल रहे थे जब एक ट्रक उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। पूरी खबर पढ़ें...

Jul 18, 2025 - 19:01
 0
एस्ट्रोनॉमर CEO कलीग के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में दिखे:कौन हैं एंडी बायरन? पत्नी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटाया पति का सरनेम
इन दिनों बोस्टन में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डाटा सॉफ्टवेयर स्टार्टअप एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। दरअसल, कॉन्सर्ट के ‘किस कैम’ ने एंडी बायरन की ओर जब जूम-इन किया तो वो अपनी कलीग क्रिस्टिन केबट के साथ कडल करते नजर आए। जैसे ही इन्हें समझ आया कि लोग उन्हें देख रहे हैं क्रिस्टिन ने अपना मुंह छिपा लिया और एंडी भी छिप गए। किस कैम पर दोनों को देखकर कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने कहा, ‘या तो दोनों बहुत शर्मीले हैं या दोनों का अफेयर चल रहा है।’ इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल है। एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं एंडी बायरन एंडी बायरन डाटा सॉफ्टवेयर स्टार्टअप एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं। वो जुलाई 2023 में इस कंपनी से जुड़े थे। एस्ट्रोनॉमर एक सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो न्यूयॉर्क में बेस्ड हैं। कंपनी का एक प्लेटफॉर्म ‘एस्ट्रो’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। एस्ट्रोनॉमर से पहले बायरन कई सॉफ्टवेयर और डाटा संबंधित कंपनियों में लीड पद संभाल चुके हैं। वर्तमान में एंडी बायरन शादी-शुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी का नाम मेघन कैरिगन है। अपनी कलीग के साथ वीडियो वायरल होने के बाद एंडी बायरन के पत्नी मेघन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अपने नाम के आगे लगा पति का नाम हटा लिया है। हालांकि बाद में मेघन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डीलीट कर दिए हैं। एस्ट्रोनॉमर की हेड HR हैं क्रिस्टिन क्रिस्टिन केबट ने नवंबर 2024 में चीफ पीपल ऑफिसर के तौर पर एस्ट्रोनॉमर जॉइन की थी। वो कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट की हेड हैं। एस्ट्रोनॉमर से पहले वो नियो4J, प्रूफपॉइंट और ऑब्जर्व IT जैसी कंपनियों में HR हेड के तौर पर काम कर रहीं थीं। क्रिस्टिन ने गेटिस्बर्ग कॉलेज से पढ़ाई की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने केनेथ थॉर्नबी से शादी की थी। हालांकि 2022 में उनका तलाक हो गया था। --------------------------------- ऐसी ही और खबरें पढ़ें... विश्व के सबसे उम्रदराज मैराथन रनर थे फौजा सिंह:पांच की उम्र तक चल नहीं पाते थे, 89 की उम्र में पूरी की पहली मैराथन; जानें पूरी प्रोफाइल दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन रनर फौजा सिंह का सोमवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 114 साल थी। पंजाब के जलंधर स्थित अपने गांव व्यास पिंड के नजदीक एक हाईवे पर वो टहल रहे थे जब एक ट्रक उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। पूरी खबर पढ़ें...
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार