उत्तराखंड: तीन नगर पालिकाओं में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीते

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में सौ स्थानीय निकायों के चुनाव में तीन स्थानों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चेयरमैन बन गए हैं। शेष स्थानों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। हालांकि, हरिद्वार जिले के मुस्लिम बाहुल्य पंचायत क्षेत्रों में बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दिए जाने की घोषणा की है। उधम सिंह नगर जिले […]

Jan 4, 2025 - 11:58
 0
उत्तराखंड: तीन नगर पालिकाओं में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीते
Kerala Assembaly election bypolls BJP new start

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में सौ स्थानीय निकायों के चुनाव में तीन स्थानों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चेयरमैन बन गए हैं।
शेष स्थानों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। हालांकि, हरिद्वार जिले के मुस्लिम बाहुल्य पंचायत क्षेत्रों में बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दिए जाने की घोषणा की है।

उधम सिंह नगर जिले में श्री नानकमत्ता नगर पालिका में प्रेम सिंह टूरना निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। उनके सामने कोई उम्मीदवार नहीं रह गया है। दिनेश पुर पालिका महिला रिजर्व सीट पर मनजीत कौर के सामने भी कोई प्रत्याशी नहीं रह गया है। गढ़वाल की देव प्रयाग सीट पर ममता देवी का भी निर्विरोध निर्वाचन तय है। चुनाव प्रकिया पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग इस आशय की घोषणा करेगा। शेष स्थानों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। 11 नगर निगमों में दोनों पार्टियां अपने अपने मजबूत प्रत्याशी उतार कर दो साल पूर्व ही विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल खेल रही है। उत्तराखंड में कुल 100 शहरों कस्बों में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं।

बीजेपी ने कुछ कस्बों में किया परहेज

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ सीटों पर पार्टी ने सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के स्थान पर अब सहयोगी दलों को समर्थन पार्टी देगी और लंडोरा नगर पंचायत में भाजपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर एवं उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज व हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर, पीरान कलियर एवं उधम सिंह नगर जिले की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जायेगा। इसके अलावा नरेंद्र नगर मे परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं। किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|