उड़ता पंजाब: नशे की लत ने ली एक और युवक की जान, मां ने सदमे में तोड़ा दम

नशे के चलते पंजाब में युवाओं की पतझड़ सी लगती दिख रही है। बीती देर शाम पंजाब में नशे ने तीन लोगों की जान ले ली। जालंधर में एक युवक नशे में होने के बावजूद अपने इंजेक्शन लगा बैठा और गिर गया, उसका खून देख कर उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया। इसी तरह […]

Jan 8, 2025 - 17:51
 0
उड़ता पंजाब: नशे की लत ने ली एक और युवक की जान, मां ने सदमे में तोड़ा दम

नशे के चलते पंजाब में युवाओं की पतझड़ सी लगती दिख रही है। बीती देर शाम पंजाब में नशे ने तीन लोगों की जान ले ली। जालंधर में एक युवक नशे में होने के बावजूद अपने इंजेक्शन लगा बैठा और गिर गया, उसका खून देख कर उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया। इसी तरह अबोहर में ओवरडोज से एक युवक ने दम तोड़ दिया।पहली घटना जालंधर के रूपनगर में हुई है। इलाके के लोगों के अनुसार देर शाम प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी नामक युवक घर लौट रहा था कि नशे के कारण गिर गया, इससे उसके सिर पर काफी गंभीर चोट और खून भी बहने लगा।

युवक जब घर पहुंचा तो बेटे के सिर से खून बहता देख मां शारदा बेहोश होकर गिर गई। घटना के बाद इलाके के लोगों ने मां शारदा व उसके घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ देर बाद ही मां-बेटे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। इलाके के लोगों का कहना था कि मृतक प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी नशा करने का आदी था। देर शाम भी वह नशा करके आया था, लेकिन नशे में होने के बावजूद उसने नशे का इंजेक्शन लगा लिया था। इसके बाद वह नशे में वहां पर गिर गया, जिससे उसके सिर से ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

दूसरी ओर अबोहर नगर में करीब तीन वर्षों से लावारिस हालत में सिविल अस्पताल में गुजर बसर करने वाले युवक की नशे के अधिक सेवन से मौत हो गई। आशीष नामक इस युवक को हालत बिगडऩे पर यहां से रेफर किया गया लेकिन उसका कोई परिजन उसे लेकर नहीं गया। मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल के डॉक्टर महेश ने बताया कि उक्त युवक नशे का आदी था और गत दिनों अधिक नशा करने से उसकी हालत बिगड़ी थी जिससे उसकी मौत हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|