इजरायल की बस में एक के बाद एक 3 धमाके, दहल गया तेल अवीव, माना जा रहा आतंकी हमला

इजरायल की राजधानी तेल अवीव में बड़ा ब्लास्ट हुआ है, जिसमें तीन बसें जलकर खाक हो गईं। एक के बाद एक हुए लगातार धमाके के बाद इजरायल में अलर्ट घोषित कर दिया गया। ये सारी बसें पार्किंग में खड़ी थीं। इजरायल ने इस धमाके को आतंकी हमला करार दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश […]

Feb 21, 2025 - 15:30
 0
इजरायल की बस में एक के बाद एक 3 धमाके, दहल गया तेल अवीव, माना जा रहा आतंकी हमला
Israel Bus Blast

इजरायल की राजधानी तेल अवीव में बड़ा ब्लास्ट हुआ है, जिसमें तीन बसें जलकर खाक हो गईं। एक के बाद एक हुए लगातार धमाके के बाद इजरायल में अलर्ट घोषित कर दिया गया। ये सारी बसें पार्किंग में खड़ी थीं। इजरायल ने इस धमाके को आतंकी हमला करार दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के पश्चिमी तटों पर आतंकी केंद्रों के खिलाफ गहन तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि ये धमाका उस दिन हुआ, जब गुरुवार को इजरायल हमास द्वारा बंधक युद्धविराम समझौते के तहत चार बंधकों के शव को लौटाए जाने का शोक मना रहा था, उसी दौरान बाट याम और होलोन इलाकों की पार्किंग में खाली खड़ी बसों में ये धमाका हुआ। इस घटना को लेकर शहर के मेयर ने एक बयान में कहा कि अच्छी बात ये थी कि किसी को खरोंच तक नहीं आई है।

इजरायली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुल पांच बसों में टाइम बम रखे गए थे, लेकिन दो बम फटे ही नहीं। पीएम नेतन्याहू के आदेश के बाद देशभर में रेल और बस सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इजरायली सरकार ने कहा है कि मामले की छानबीन शिन बेट कर रही है। उल्लेखनीय है कि हमास के साथ डील शुरू होने के बाद से पिछले एक माह से आईडीएफ वेस्ट बैंक में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन चला रहा रहा ।

इजरायल के पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रोफ का कहना है कि फिलहाल हम इस बात को पता लगाने की कोशिशें कर रहे हैं ये विस्फोटक एक ही संदिग्ध ने रखे थे या फिर कई और थे।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -