आरएएस-2023 के 7वें चरण के इन्टरव्यू कल से:972 पदों के लिए वैकेंसी, 21 अप्रैल से चल रहे इंटरव्यू, 6 चरण हुए पूरे

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2023 के पदों के लिए सातवें चरण के इंटरव्यू चार अगस्त से शुरू होंगे। इंटरव्यू 21 अगस्त तक चलेंगे। इसके लिए इंटरव्यू लेटर पहले ही जारी कर दिए हैं। बता दें कि 21 अप्रैल से इंटरव्यू का पहला चरण शुरू किया और अब तक छह चरण में इंटरव्यू हो चुके हैं। आयोग की उप सचिव चित्रा जैनानी ने बताया- साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां और संलग्नक दस्तावेजों की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। आयोग द्वारा साक्षात्कार पत्र ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे और न ही ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र तथा सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि आयोग की ओर से इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था। प्रारंभ में कुल 905 पद (राज्य सेवाएं 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) के लिए अभ्यर्थियों से 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन प्राप्त किए गए थे। बाद में पद बढ़ा कर 972 (राज्य सेवाएं 491 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) कर दिए गए। 6 लाख 96 हजार 969 कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन आरएएस मैन्स-2024 के रिजल्ट का इंतजार

Aug 3, 2025 - 17:17
 0
आरएएस-2023 के 7वें चरण के इन्टरव्यू कल से:972 पदों के लिए वैकेंसी, 21 अप्रैल से चल रहे इंटरव्यू, 6 चरण हुए पूरे
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2023 के पदों के लिए सातवें चरण के इंटरव्यू चार अगस्त से शुरू होंगे। इंटरव्यू 21 अगस्त तक चलेंगे। इसके लिए इंटरव्यू लेटर पहले ही जारी कर दिए हैं। बता दें कि 21 अप्रैल से इंटरव्यू का पहला चरण शुरू किया और अब तक छह चरण में इंटरव्यू हो चुके हैं। आयोग की उप सचिव चित्रा जैनानी ने बताया- साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां और संलग्नक दस्तावेजों की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। आयोग द्वारा साक्षात्कार पत्र ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे और न ही ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र तथा सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि आयोग की ओर से इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था। प्रारंभ में कुल 905 पद (राज्य सेवाएं 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) के लिए अभ्यर्थियों से 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन प्राप्त किए गए थे। बाद में पद बढ़ा कर 972 (राज्य सेवाएं 491 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) कर दिए गए। 6 लाख 96 हजार 969 कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन आरएएस मैन्स-2024 के रिजल्ट का इंतजार
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार