आज से उत्तरी गाजा लौट सकेंगे गाजावासी, इजरायल की चेतावनी-अब से समुद्र में गोता या मछली भी नहीं पकड़ सकेंगे

इजरायल और हमास के बीच बंधक युद्धविराम समझौता होने के बाद इजरायल ने गाजा को लेकर बड़ा फैसला किया है। इजरायली सेना ने ऐलान कर दिया है कि गाजा के आम लोग अब नेत्जारिम कॉरिडोर के जरिए पैदल उत्तरी गाजा पट्टी में रहने के लिए दाखिल हो सकते हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के […]

आज से उत्तरी गाजा लौट सकेंगे गाजावासी, इजरायल की चेतावनी-अब से समुद्र में गोता या मछली भी नहीं पकड़ सकेंगे
Israel releases order to sent Gazans to north Gaza

इजरायल और हमास के बीच बंधक युद्धविराम समझौता होने के बाद इजरायल ने गाजा को लेकर बड़ा फैसला किया है। इजरायली सेना ने ऐलान कर दिया है कि गाजा के आम लोग अब नेत्जारिम कॉरिडोर के जरिए पैदल उत्तरी गाजा पट्टी में रहने के लिए दाखिल हो सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, अरबी भाषा आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाय एड्रैई ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि गाजा के लोगों को सोमवार को सुबह 7 बजे से तट पर नेत्जारिम रोड और राशिद स्ट्रीट के माध्यम से पैदल उत्तर की ओर लौटने की अनुमति दी जाएगी। आज सुबह 9 बजे प्रॉपर सिक्योरिटी सुरक्षा जांच शुरु की जाएगी, इसके बाद गाड़ियों को भी सलाह ए दीन स्ट्रीट से गुजरने की इजाजत दी जाएगी।

इसके साथ ही एड्रैई ने गाजा के लोगों को लेकर चेतावनी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उत्तरी गाजा इलाके में आतंकी गुर्गे, हथियार और आईडीएफ की चौकियों के पास जाने पर प्रतिबंध होगा। इसके अलावा इजरायल की चेतावनी में कहा गया है कि गाजा वासियों को दक्षिणी गाजा के राफा और फिलाडेल्फिया क्रॉसिंग के पास जाने पर मनाही है। साथ ही भविष्य में ये लोग भूमध्य सागर में न तो गोता लगाएंगे औऱ न ही मछली पकड़ सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का एक फैसला और इजरायल खुशी से गदगद, अब 2000 पाउंड के बमों से आतंकियों की खैर नहीं

गौरतलब है कि 7 अक्तूबर 2024 को हमास के इस्लामी आतंकियों ने इजरायल के अंदर घुसकर कत्लेआम किया था। आतंकियों ने 1200 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। लड़कियों और महिलाओं का रेप किया और कईयों को जिंदा जला डाला था। इसके बाद ही इजरायल ने पूर्ण युद्ध का एलान कर दिया था। तभी से इजरायल ने गाजा वासियों को उत्तरी गाजा छोड़कर जाने का आदेश दे दिया था। करीब 450 दिनों तक चले इस युद्ध में इजरायली सेना ने पूरे गाजा को धूल और मिट्टी के ढेर में बदल दिया, लेकिन अपने बंधकों को नहीं छुड़ा पाया। अब हाल ही में हमास के साथ बंधक युद्धविराम समझौता हुआ था।