आखिर नीतीश को ये हुआ क्या? अब राष्ट्रगान के दौरान हंसने लगे, पहले भी किए हैं अजीबोगरीब इशारे, VIDEO

Nitish Kumar viral video: नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राष्ट्रगान के दौरान नीतीश साथ खड़े अधिकारी से बात करने लगे. हंसने लगे.

आखिर नीतीश को ये हुआ क्या? अब राष्ट्रगान के दौरान हंसने लगे, पहले भी किए हैं अजीबोगरीब इशारे, VIDEO

Nitish Kumar Strange Gestures: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को राष्ट्रगान के दौरान हंसने लगे. अपने पास खड़े एक वरीय अधिकारी से बातचीत करने लगे. अधिकारी उन्हें समझा रहे थे, फिर भी थोड़ी देर तक उनसे बात करते रहे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नीतीश कुमार की इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग कह रहे हैं आखिर नीतीश को ये हुआ क्या?

सेपकटकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन के दौरान की घटना

दरअसल गुरुवार को पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह के दौरान वरीय अधिकारी, मंत्री और टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे.

राष्ट्रगान के दौरान प्रधान सचिव दीपक कुमार से बात करने लगे नीतीश

इस दौरान मंच पर नीतीश कुमार के ठीक बगल में आईएएस अधिकारी और सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार खड़े थे. राष्ट्रगान अभी शुरू ही हुआ था कि नीतीश अचानक दीपक कुमार से बात करने लगे. उनके कंधे को भी पकड़ा. सामने खड़े लोगों को प्रणाम करते हुए अभिवादन भी किया. इस दौरान दीपक कुमार नीतीश को संभालते नजर आए. लेकिन तब तक नीतीश की यह पूरी हरकत वीडियो बनकर वायरल होने लगी.

तेजस्वी यादव ने कहा- राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी

नीतीश के इस बर्ताव का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी आलोचना की है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी.युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है.

'बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए'

तेजस्वी ने आगे लिखा- कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का! राजद नेता ने लिखा आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.

पहले भी नीतीश के ऐसे कई वीडियो हुए हैं वायरल

मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है कि जब नीतीश कैमरे में अजीबोगरीब हरकत करते हुए कैद हुए हो. इससे पहले भी नीतीश के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए. सदन में एक तरफ़ वितमंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश कर रहे थे तो दूसरी तरफ़ चाचा भतीजा एक दूसरे को इशारे इशारे में मुस्करा कर हाल चाल पूछ रहे थे. 

हाल ही में सदन में मंत्री के जवाब देने के दौरान नीतीश किसी और को इशारे करते दिखे. पीएम मोदी के बिहार दौरे के दौरान भी वो मंच पर ही उन्हें प्रणाम करते दिखे थे. बेगूसराय में पीएम मोदी की रैली के दौरान सामने बैठी कुछ महिलाओं को डांटते हुए उन्होंने कहा कि तुम लोग बैठी क्यों हो.

यह भी पढ़ें - छोड़ा ना तोहरा कुछ मालूम है... बिहार में नीतीश और राबड़ी के बीच फिर नोकझोंक, देखें VIDEO