अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वालों का दूसरे ग्रह तक करेंगे पीछा, FBI डायरेक्टर बनने के बाद बोले काश पटेल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल को अपने प्रशासन में अहम जिम्मेदारी दी है। काश पटेल को एफबीआई का डायरेक्टर बनाया गया है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पटेल ने कहा कि अमेरिका का नुकसान करने वालों का धरती के हर कोने तक हम पीछा करेंगे। रिपोर्ट के […]

Feb 21, 2025 - 15:30
 0
अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वालों का दूसरे ग्रह तक करेंगे पीछा, FBI डायरेक्टर बनने के बाद बोले काश पटेल
Kash Patel New FBI Director

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल को अपने प्रशासन में अहम जिम्मेदारी दी है। काश पटेल को एफबीआई का डायरेक्टर बनाया गया है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पटेल ने कहा कि अमेरिका का नुकसान करने वालों का धरती के हर कोने तक हम पीछा करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, काश पटेल ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार प्रकट किया और कहा कि वो एफबीआई को एक ऐसी एजेंसी में बदलने की कोशिश करेंगे। ताकि जबावदेही, न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। काश पटेल कहते हैं कि एफबीआई का 9वां डायरेक्टर बनकर वो खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। डायरेक्टर के तौर पर मेरा मिशन स्पष्ट है। हम लोगों के बीच एफबीआई पर भरोसे को दोबारा कायम करेंगे। अमेरिकी लोगों को इस बात पर गर्व होगा, ऐसी पारदर्शी एफबीआई बनाएंगे।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप बड़ी जिम्मेदारी देंगे। अब ये जिम्मेदारी देकर उन्होंने भारतीय समुदाय के प्रति अपने भरोसे को दिखाया है। हालांकि, सियासी हलके में इस बात की भी चर्चा जोर पकड़ रही है कि मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट को इस काश पटेल की विश्वसनीयता पर शक है।

आरोप लगाए जा रहे हैं कि काश पटेल और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छे संबंध हैं और इस कारण से वो बतौर एफबीआई डायरेक्टर भी डोनाल्ड ट्रंप के ही इशारे पर काम करेंगे।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -