UPPSC PCS Mains 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है प्रोसेस

यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई कर चुके हैं वह इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यूपी लोक सेवा आयोग ने बताया है कि मेन्स का एग्जाम 29 जून को होगा.

Mar 9, 2025 - 21:39
 0
UPPSC PCS Mains 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है प्रोसेस
UPPSC PCS Mains 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है प्रोसेस

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC PCS मेन्स एग्जाम 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस एग्जाम के लिए योग्य कैंडिडेट्स 24 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीपीएससी ने दिसंबर 2024 में आयोजित पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम के बाद फरवरी 2025 में परिणाम घोषित किए गए थे. जिसमें 15,066 कैंडिडेट्स ने मेन्स एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया है.

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को हुआ था. जिसमें कुल 5,76,154 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 2,41,359 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था. एग्जाम परिणाम के बाद 15,066 कैंडिडेट्स ने PCS मेन्स 2025 में सफलता हासिल की थी. अब उन्हें लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा. UPPSC PCS Prelims 2025 का परिणाम 28 फरवरी 2025 को घोषित किया गया था. यह भर्ती प्रक्रिया विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 947 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.

UPPSC PCS Mains 2025 के लिए कैसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

UPPSC PCS Mains 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.

आवश्यक विवरण भरें और उन्हें ध्यानपूर्वक जांचें.

आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें.

UPPSC PCS Mains Exam 2025 की डेट

UPPSC PCS Mains Exam 2025 का आयोजन 29 जून 2025 से शुरू होगा. जो कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम में सफल होंगे वे इंटरव्यू राउंड के लिए आगे जाएंगे. इंटरव्यू के बाद उनका सिलेक्शन विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी पदों के लिए किया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,