UP: इमाम साहब ने खरीदा 61000 का तमंचा, ठगी की शिकायत करने पहुंचे थाने; खुद हो गए गिरफ्तार

इटावा के एक इमाम ने जान का खतरा होने पर पिस्टल खरीदने का सौदा किया. लेकिन आरोपियों ने पैसा ले लिया और पिस्टल नहीं दी. इमाम ने आरोपियों के साथ पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. इससे पुलिस ने इमाम को ही अवैध असलहा खरीदने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

Aug 13, 2025 - 19:51
 0
UP: इमाम साहब ने खरीदा 61000 का तमंचा, ठगी की शिकायत करने पहुंचे थाने; खुद हो गए गिरफ्तार
UP: इमाम साहब ने खरीदा 61000 का तमंचा, ठगी की शिकायत करने पहुंचे थाने; खुद हो गए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित एक मस्जिद के इमाम से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां इमाम साहब को पुलिस से शिकायत करना भारी पड़ गया. दरअसल, मस्जिद के इमाम को ससुराल पक्ष और गांव में दुश्मनी से जान का खतरा था. सुरक्षा के नाम पर उन्होंने 61 हजार में पिस्टल खरीदने का सौदा कर लिया, लेकिन डिलीवरी में देरी हुई तो इमाम साहब ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज करा दी. कहानी यहीं पलट गई, जिन पर ठगी का आरोप था, उन्हीं ने पुलिस के सामने इमाम का राज खोल दिया और अब इमाम साहब खुद अवैध असलहा खरीद-फरोख्त में पकड़े गए.

थाना सिविल लाइन पुलिस गश्त पर थी. इसी दौरान सूचना मिली कि स्टेशन के पीछे मजार के पास पुराने पार्क के फव्वारे के किनारे अवैध असलहा का सौदा चल रहा है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर डेविड सोनी, सूरज उर्फ रूद्रा यादव, अरविन्द, एकलव्य शर्मा उर्फ माही और अकबर अली (इमाम) को गिरफ्तार कर लिया है. अकबार अली मूल रूप से मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस से शिकायत इमाम को पड़ी भारी

क्षेत्राधिकारी नगर अभयनारायण राठ ने बताया कि पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तब आरोपियों ने बताया कि 2 अगस्त को अकबर अली ने पिस्टल खरीदने के लिए 61 हजार दिए थे, लेकिन पिस्टल न मिलने पर उन्हें तमंचा दे दिया गया. अकबर अली ने पुलिस को बताया कि गांव में दुश्मनी और ससुराल पक्ष से मुकदमेबाजी के कारण वह अपनी सुरक्षा के लिए हथियार ले रहे थे. वह सैफई के ग्राम कुम्हावर मस्जिद में इमाम हैं.

पुलिस ने इमाम को ही किया अरेस्ट

2 अगस्त को अकबर अली ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी थी कि सूरज यादव और उसके साथियों ने पिस्टल का लाइसेंस दिलाने के नाम पर उनसे 61 हजार रुपए और मोबाइल हड़प लिया. इसी शिकायत के बाद पुलिस की जांच में पूरी सच्चाई सामने आई और मामला ठगी से असलहा तस्करी में बदल गया. पकड़े गए चारों आरोपियों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें डेविड सोनी का लंबा आपराधिक इतिहास है. मुख्य आरोपी डेविड सोनी पर हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत 14 गंभीर मामले दर्ज हैं. बाकी आरोपी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार