UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट जारी:JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5,158 कैंडिडेट्स क्वालिफाइड; देखें अपना रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 22 फरवरी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसे देखें अपना UGC NET दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट UGC NET दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक 6.49 लाख कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम इस बार की परीक्षा कंप्यूटर-आधारित (CBT) मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें 85 विषयों को शामिल किया गया। यह परीक्षा 16 सेशनों में 266 शहरों के 558 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। इसमें कुल 8,49,166 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,49,490 एस्पिरेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। 5,158 कैंडिडेट्स JRF क्वालिफाई इस साल JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य 5,158 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं। वहीं, PhD और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 48,161 कैंडिडेट्स एलिजिबल हैं। इसके अलावा, केवल PhD के लिए 1,14,445 कैंडिडेट्स एलिजिबल हैं।

Feb 23, 2025 - 18:07
 0
UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट जारी:JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5,158 कैंडिडेट्स क्वालिफाइड; देखें अपना रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 22 फरवरी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसे देखें अपना UGC NET दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट UGC NET दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक 6.49 लाख कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम इस बार की परीक्षा कंप्यूटर-आधारित (CBT) मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें 85 विषयों को शामिल किया गया। यह परीक्षा 16 सेशनों में 266 शहरों के 558 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। इसमें कुल 8,49,166 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,49,490 एस्पिरेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। 5,158 कैंडिडेट्स JRF क्वालिफाई इस साल JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य 5,158 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं। वहीं, PhD और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 48,161 कैंडिडेट्स एलिजिबल हैं। इसके अलावा, केवल PhD के लिए 1,14,445 कैंडिडेट्स एलिजिबल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|