यूजर को जानने का अधिकार है कि उसे कौन कर रहा काल

दूरसंचार कंपनियों को सीएलआइपी में नाम के प्रदर्शन की सेवा जोड़नी होगी। अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों में पहले से कालर के नाम को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है।

Mar 6, 2024 - 22:14
Mar 20, 2024 - 21:48
 0  33
यूजर को जानने का अधिकार है कि उसे कौन कर रहा काल

कालर के नाम को स्क्रीन पर दिखाना अनिवार्य कर सकती है सरकार,

"सरकार द्वारा मोबाइल फोन सुरक्षा में सुधार के लिए कालर के नाम को स्क्रीन पर दिखाने का प्रस्ताव"

ट्राई द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर दूरसंचार मंत्री ने दिखाया सकारात्मक रुख

फोन स्क्रीन पर कालर के नाम को प्रदर्शित करना सरकार अनिवार्य कर सकती है। सरकार भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के इस प्रस्ताव के पक्ष में दिख रही है और इसे लेकर सकारात्मक फैसले की उम्मीद है।


ट्राई के प्रस्ताव पर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की सुरक्षा और उनकी निजता महत्वपूर्ण है। ग्राहकों को यह जानने का अधिकार है कि उसे कौन फोन कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह ट्राइ के इस प्रस्ताव की समीक्षा करेंगे और उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। अभी मोबाइल फोन पर काल करने वाले का सिर्फ नंबर दिखाई पड़ता है। कालिंग लाइन आइडेंटिफिकेशन प्रेजेंटेशन (सीएलआइपी) सेवा के तहत फोन के स्क्रीन पर काल करने वाले का नंबर दिखता है।

Download Recording App,Call Recording करने पर आपको हो सकती है जेल? भूलकर भी  न करें ऐसी गलती - call recording mobile may sentence jail indian  constitution produce in court - Navbharat Times

ट्राई का कहना है कि दूरसंचार कंपनियों को सीएलआइपी में नाम के प्रदर्शन की सेवा जोड़नी होगी। अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों में पहले से कालर के नाम को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है। यूएई ने तो वहां बिकने वाले हैंडसेट में उस फीचर को समाहित करना भी अनिवार्य कर दिया है, जिसकी मदद से काल करने वाले का नाम स्क्रीन पर दिखता है। हालांकि कुछ मोबाइल फोन में पहले से यह फीचर है। ट्राई के प्रस्ताव के मुताबिक ऐसी सुविधा फीचर फोन यानी कि बिना इंटरनेट वाले फोन में भी देनी होगी।


दूरसंचार कंपनियों को तैयार करना होगा डाटा बेसः ट्राई के प्रस्ताव के मुताबिक स्क्रीन पर नाम के सही प्रदर्शन के लिए दूरसंचार कंपनियों को मास्टर डाटाबेस तैयार करना होगा। स्क्रीन पर काल करने वाले का सही नाम प्रदर्शित हो, यह जिम्मेदारी भी दूरसंचार कंपनियों की होगी। कामर्शियल कनेक्शन लेने वालों को दूरसंचार कंपनियां उनके ब्रांड का नाम आवंटित कर सकती हैं। (खाने के साथ बोतलबंद पानी देना मानसिक प्रताड़ना

Mobile Call Recording Is Illegal Says Chhattisgarh High Court Details Here  - Amar Ujala Hindi News Live - हाईकोर्ट का फैसला:मोबाइल पर कॉल रिकॉर्डिंग  पड़ेगा महंगा, हो सकती है दो साल की

अश्लील या फ्राड काल से बच सकेंगे ग्राहक
ट्राई का मानना है कि इस सुविधा का फायदा यह होगा कि ग्राहक फोन उठाने से पहले यह तय कर सकेंगे कि उन्हें फोन उठाना है या नहीं। इससे बेवजह आने वाले फोन, अश्लील व फ्राड काल से ग्राहक बच सकेंगे। सिर्फ नंबर आने से कई बार जरूरी काल की भी ग्राहक अनदेखी कर देते हैं। हालांकि स्क्रीन पर नाम आने के बाद ऐसा होने की संभावना ना के बराबर है। इतना ही नहीं ग्राहकों को बेकार काल से होने वाली मानसिक पीड़ा व आर्थिक नुकसान से राहत मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad