Raksha Bandhan 2025: इस बार बहनों की पहली पसंद बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखियां, मार्केट में हो रही खूब बिक्री, सोशल मीडिया पर भी कर रहीं ट्रेंड

उत्तर प्रदेश के झांसी में रक्षाबंधन के मौके पर बहनों के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर राखी' का जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है. इन राखियों के हर पैकेट में राखी के साथ-साथ सिंदूर और चावल (अक्षत) भी शामिल हैं. बाजारों में राखी खरीद रहीं बहनों का कहना है कि इस बार की राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि देश के लिए गर्व की एक भावनात्मक डोर है.

Aug 8, 2025 - 14:03
 0
Raksha Bandhan 2025: इस बार बहनों की पहली पसंद बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखियां, मार्केट में हो रही खूब बिक्री, सोशल मीडिया पर भी कर रहीं ट्रेंड
Raksha Bandhan 2025: इस बार बहनों की पहली पसंद बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखियां, मार्केट में हो रही खूब बिक्री, सोशल मीडिया पर भी कर रहीं ट्रेंड

Rakhi 2025: उत्तर प्रदेश के झांसी में रक्षाबंधन के त्योहार ने बाजारों में अलग ही रौनक घोल दी है. हर बार की तरह इस बार भी रंग-बिरंगी राखियों से बाजार सजे हैं. लेकिन इस बार बाजारों में सजी राखियों में कुछ अलग सा दिखाई दिया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओंर खीचा है. दरअसल, बाजारों में सजी राखियों में इस बार एक खास राखी है, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है. यह अनोखी राखी हर कहीं चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

झांसी के बाजारों में राखियों की दुकानों पर बहनों की भीड़ लगी है. हालांकि, इस बार सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हैं वही राखियां हैं, जिन पर “ऑपरेशन सिंदूर” लिखा है. दुकानों के बाहर लगे चमकदार पोस्टर ‘देश के जवानों को नमन ये राखी है शहादत के सम्मान में’ जैसे स्लोगन लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. इस राखी की खास बात सिर्फ इसका नाम नहीं, बल्कि इसकी पैकिंग भी कमाल की है. हर पैकेट में राखी के साथ-साथ सिंदूर और चावल (अक्षत) भी शामिल हैं. यह राखी त्याग, संकल्प और शुभता का प्रतीक हैं और जब ये तीनों चीजें एक साथ आती हैं, तो भावना और श्रद्धा का मेल खुद-ब-खुद हो जाता है.

दुकानों पर बहनों की भीड़

बाजारों में राखी खरीद रहीं बहनों का कहना है कि इस बार की राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि देश के लिए गर्व की एक भावनात्मक डोर है. एक बहन भावुक होकर कहती है, जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, तब हम सबने गर्व महसूस किया. अब जब हम अपने भाइयों को ये खास राखी बांधेंगी, तो उसमें देश के उन शहीदों का भी आशीर्वाद होगा, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए जान दी.

ऑपरेशन सिंदूर राखियों का क्रेज

झांसी के प्रमुख बाजारों मानिक चौक, सिपरी बाजार, ओरछा गेट, इलाइट चौराहा और लोअर बाजार में इन राखियों की बिक्री जोरों पर है. दुकानदार बताते हैं कि पहले दिन ही 500 से ज्यादा ऑपरेशन सिंदूर राखियां बिक गईं. बहनें खुद इन राखियों को ढूंढती आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर कर रही ट्रेंड

सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस राखी की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण सोशल मीडिया भी है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #OperationSindoorRakhi ट्रेंड कर रहा है. कई युवा लड़कियों ने इस राखी के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर इसे वीर सैनिकों को समर्पित किया है. देश की बेटियां इस बार सिर्फ भाइयों की कलाई नहीं सजा रही हैं, बल्कि देशभक्ति का संदेश भी हर घर तक पहुंचा रही हैं. राखी के इस रूप ने रक्षाबंधन के त्योहार को एक नया आयाम दे दिया है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार