PM की लिखी कविता को पढ़ा…त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम ने मोदी की तारीफ में क्या-क्या बोला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री बिसेसर ने मोदी की प्रशंसा करते हुए भारत की तरफ से कोविड वैक्सीन सहायता के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया और उनकी दूरदर्शिता और वैश्विक प्रभाव को सराहा है.

Jul 4, 2025 - 09:47
 0
PM की लिखी कविता को पढ़ा…त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम ने मोदी की तारीफ में क्या-क्या बोला?
PM की लिखी कविता को पढ़ा…त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम ने मोदी की तारीफ में क्या-क्या बोला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. यहां उनका शानदार स्वागत किया गया. कमला प्रसाद बिसेसर त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की है. इसके साथ ही कोविड वैक्सीन देने के लिए भारत का धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री बिसेसर ने एक पीएम मोदी की लिखी एक कविता भी पढ़ी.

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने कहा कि हम ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति से गौरवान्वित हैं, जो हमारे बहुत नजदीक और प्रिय हैं. हम ऐसे नेता से गौरवान्वित हैं जिनकी यात्रा केवल प्रोटोकॉल का मामला नहीं है, बल्कि हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है.

उन्होंने कहा कि मुझे दुनिया के सबसे सम्मानित, सबसे प्रशंसित दूरदर्शी नेताओं में से एक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए बहुत गर्व हो रहा है. प्रधानमंत्री जी आप एक परिवर्तनकारी शक्ति हैं, जिन्होंने भारत के शासन को साफ किया है. अपने देश को एक प्रमुख और प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया है.

प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने कहा, अपनी दूरदर्शी और भविष्योन्मुखी पहलों के जरिए आपने भारतीय अर्थव्यवस्था का आधुनिकीकरण किया है. एक अरब से ज्यादा लोगों को सशक्त बनाया है और सबसे बढ़कर आपने दुनिया भर में सभी भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना पैदा की है.

सीमाओं से परे हैं पीएम मोदी- बिसेसर

प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पीएम मोदी की पुरानी यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2002 में देश की अपनी पहली यात्रा पर, आप प्रधानमंत्री नहीं बल्कि सांस्कृतिक राजदूत थे. आज आप 1.4 बिलियन से ज्यादा लोगों की सरकार के मुखिया के रूप में लौट रहे हैं. उन्होंने कहा, पीएम मोदी लोकप्रिय नेता हैं, जिनका प्रभाव सीमाओं से परे है.

पीएम मोदी की लिखी कविता का किया जिक्र

प्रधानमंत्री कमला प्रसाद ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की लिखी कविता का भी जिक्र किया. कमला प्रसाद ने पीएम मोदी की जिस कविता को कोट किया वो उन्होंने (पीएम मोदी) अपनी किताब Aankh aa dhanya che में लिखा है.

पीएम मोदी की लिखी कविता

पीएम मोदी की लिखी कविता

प्रधानमंत्री ने बताया क्यों दिया पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन के लिए भारत का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया की ओर अपना हाथ बढ़ाया है. चार साल पहले वैक्सीन पहल से आपने सुनिश्चित किया कि वैक्सीन और आपूर्ति त्रिनिदाद और टोबैगो सहित सबसे छोटे देशों तक भी पहुंचे. आपने जहां-जहां भी डर था वहां शांति की पहल की. जोकि कूटनीति से बढ़कर है. यही सब कारण है कि आपको त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान दिया जा रहा है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार