NIA Raids: ISIS मॉड्यूल पर तगड़ा वार, केरल-तमिलनाडु में 16 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, चौंकाने वाला खुलासा

NIA Raids: देश में इस्लामिक स्टेट के आतंकी मॉड्यूल को तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से NIA की टीम देश के अलग-अलग राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और विदेश आतंकी संगठनों से लिंक की […]

Jan 28, 2025 - 14:12
 0
NIA Raids: ISIS मॉड्यूल पर तगड़ा वार, केरल-तमिलनाडु में 16 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, चौंकाने वाला खुलासा

NIA Raids: देश में इस्लामिक स्टेट के आतंकी मॉड्यूल को तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से NIA की टीम देश के अलग-अलग राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और विदेश आतंकी संगठनों से लिंक की छानबीन के लिए की जा रही है।

कहां हो रही छापेमारी

रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम चेन्नई और मायिलादुथुरई समेत कई अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि केरल और तमिलनाडु में ISIS अपने पांव तेजी से पसार रहा है। इन दोनों ही राज्यों में आतंकी संगठन युवाओं का ब्रेनवाश करके उन्हें भर्ती कर रहा है। इस मामले में बीते 25 जनवरी को भी एजेंसी ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के दौरान एजेंसी को पता चला कि ये सभी प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पीएफआई से जुड़े हुए थे।

इसके अलावा वर्ष 2019 में वी रामलिंगम, जो कि पीएमके पार्टी के नेता थे, उनकी हत्या में भी इन्हीं का हाथ था। जांच एजेंसी ने इस मामले की सांप्रदायिक एंगल से जांच की थी, जिसमें पीएफआई की संलिप्तता सामने आई है। इतना ही नहीं कुछ सालों के अंदर इन राज्यों से 20 युवा सीरिया और ईराक में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ाके बनने के लिए भी गए थे। इससे पता चलता है कि इस्लामिक स्टेट का सिंडिकेट इन राज्यों में कुछ ज्यादा ही घर कर चुका है।

हालांकि, इसको लेकर एनआईए की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले वर्ष एनआईए ने एक बयान जारी किया था, जिसमें केंद्रीय एजेंसी ने चेताया था कि सोशल मीडिया के जरिए इस्लामिक स्टेट समेत तमाम कट्टरपंथी संगठन युवाओं का ब्रेनवाश करके उन्हें कट्टरता की ओर धकेल रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|