LSG vs MI: हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की आधी टीम को किया ढेर, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और निकोलस पूरन से लेकर ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया.

Apr 4, 2025 - 19:32
 0
LSG vs MI: हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की आधी टीम को किया ढेर, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
LSG vs MI: हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की आधी टीम को किया ढेर, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है. अपनी कप्तानी और टीम की हार के कारण लगातार आलोचना झेल रहे हार्दिक ने इस सीजन के अपने चौथे मैच में खुद दारोमदार उठाते हुए अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने अकेले ही 5 विकेट झटकते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया. हार्दिक ने ऋषभ पंत, निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया और IPL के 18 साल के इतिहास में एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार 4 अप्रैल को मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने ही टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और डटकर लोहा लिया. हार्दिक ने अपने पहले ओवर में ही विकेट लिया और पारी का अंत भी आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर किया. हार्दिक ने अपने स्पैल के हर ओवर में विकेट हासिल किए और 4 ओवर में 36 रन देकर ही ये कमाल किया.

पहले ओवर में किया बड़ा शिकार

मिचेल मार्श और एडन मार्करम सके दम पर मिली तेज शुरुआत के बाद मुंबई को विकेटों की जरूरत थी. सातवें ओवर में विग्नेश पुतुर ने मार्श को आउट किया लेकिन नए बल्लेबाज निकोलस पूरन क्रीज पर आकर हमला करना शुरू कर चुके थे. ऐसे में हार्दिक ने खुद टीम को वापस लाने की जिम्मेदारी उठाई. 9वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए हार्दिक ने पांचवीं गेंद पर ही फॉर्म में चल रहे पूरन को आउट कर दिया. मुंबई के लिए ये बड़ा विकेट था क्योंकि पूरन सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक ने फिर अपने अगले ही ओवर में भी सफलता हासिल की और इस बार लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पवेलियन लौटा दिया.

आखिरी ओवर में रचा इतिहास

हार्दिक पंड्या यहीं पर नहीं रुके और अपने तीसरे ओवर में भी उन्होंने टीम के लिए सफलता हासिल कर ली. हार्दिक ने एक और बड़ा शिकार करते हुए 18वें ओवर एडन मार्करम को पवेलियन लौटाया, जो दमदार अर्दशतक जमा चुके थे. उनका यही कमाल 20वें ओवर में भी जारी रहा और चौथी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का खेल खत्म किया. आउट होने से ठीक पहले मिलर ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जमाया था. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 14 गेंदों 27 रन कूट दिए थे. फिर अगली ही गेंद पर हार्दिक ने आकाश दीप का विकेट लेकर अपने 5 शिकार पूरे कर इतिहास रच दिया. ये हार्दिक के टी20 करियर में पहला 5 विकेट-हॉल था और इसके साथ ही वो IPL में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान भी बन गए.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।