IPL में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा प्लेयर बने वैभव:पिता ने जमीन बेचकर ट्रेनिंग कराई, उम्र को लेकर विवाद में घिरे; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

वैभव ने 28 अप्रैल गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए 38 गेंदों में 101 रन की बेमिसाल पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके जड़े। वैभव ने IPL में अपनी पहली सेंचुरी मारी। इसके साथ ही वो इतनी कम बॉल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 19 अप्रैल को IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी चर्चा में आए थे। वैभव ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा था और 34 रन बनाए थे, लेकिन जैसे ही वो आउट हुए तो रो पड़े थे। पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट एकेडमी जॉइन कराई वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले हैं। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 9 साल की उम्र में अपने पिता संजीव के गाइडेंस में क्रिकेट खेलना शुरू किया। अपने बेटे का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर संजीव ने वैभव की ट्रेनिंग के लिए जमीन बेच दी। उन्होंने जेनिथ क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर से ट्रेनिंग शुरू की। वैभव के कोच के मुताबिक, उनके पिता संजीव उन्हें मैच दिखाने के लिए हर दूसरे दिन 100 किमी दूर ले जाते थे। वैभव जब भी एक्स्ट्रा ट्रेनिंग करते थे उनके पिता संजीव उनके अलावा सभी 10 साथी खिलाड़ियों के लिए भी टिफिन पैक करके लाते थे, क्योंकि उसके साथी गेंदबाज उसे बॉलिंग करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते थे। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा वैभव की उम्र महज 14 साल 23 दिन है। नवंबर 2024 में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा। वो फ्री-स्कोरिंग बल्लेबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने 58 गेंदों में शतक लगाया, जो 2005 में इंग्लैंड के मोईन अली के बाद उस फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। चेन्नई में अंडर 19 टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे। वैभव का टॉप स्कोर 41 प्रयास रे बर्मन के बाद वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 2019 में जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया तो उनकी उम्र 16 साल थी। जबकि वैभव 14 साल के हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 41 है। उम्र को लेकर विवाद में घिरे वैभव की उम्र को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। कुछ रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि उनकी उम्र और उनके स्टेटमेंट में फर्क है। हालांकि, उनके पिता ने उनकी सही उम्र के लिए मेडिकल टेस्ट करवाया जिसके मुताबिक उनकी उम्र को सही मान लिया गया है। वैभव के स्टेट कोच प्रमोद कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में उन्हें एक शांत लड़का बताया जो अपने क्रिकेट से प्यार करता है। उनके मुताबिक, वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट खेलने के लिए धरती पर आए हैं। उन्हें किसी और चीज की जरूरत नहीं है। सचिन तेंदुलकर ने लिखा- शानदार इनिंग सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा- 'वैभव की बॉल को लेकर फेयरलेस अप्रोच, बल्ले की स्पीड, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे की एनर्जी को समझना शानदार इनिंग। रिजल्ट 38 बॉल पर 101 रन। बहुत शानदार।' वैभव के आउट होने के बाद भी क्रिकेट के कई दिग्गजों ने वैभव की तारीफ की थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूर्यवंशी द्वारा भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने की एक क्लिप टैग की और एक्स पर लिखा: ‘ये अविश्वसनीय है।’ भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने लिखा, 'वह 14 साल का है लेकिन उसका दिमाग 30 साल के युवाओं जैसा है। वैभव सूर्यवंशी उन गेंदबाजों के सामने आत्मविश्वास से भरे दिखे जो सालों से गेंदबाजी कर रहे हैं।’ ये खबर भी पढ़ें ..... JNU स्‍टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट बने नितीश कुमार:कोरोना में 'Reopen JNU' आंदोलन किया, 16 दिन भूख हड़ताल की; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU के स्‍टूडेंट्स यूनियन के चुनाव में नितीश कुमार ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है। नितीश कुमार ने 1,702 वोट पाकर ABVP की शिखा स्वराज को हराया, जिन्हें 1,430 वोट मिले। वह आइसा-डीएसएफ (AISA-DSF) गठबंधन के उम्मीदवार थे। पूरी खबर पढ़ें..

Apr 29, 2025 - 10:02
 0  14
IPL में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा प्लेयर बने वैभव:पिता ने जमीन बेचकर ट्रेनिंग कराई, उम्र को लेकर विवाद में घिरे; जानें कंप्लीट प्रोफाइल
वैभव ने 28 अप्रैल गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए 38 गेंदों में 101 रन की बेमिसाल पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके जड़े। वैभव ने IPL में अपनी पहली सेंचुरी मारी। इसके साथ ही वो इतनी कम बॉल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 19 अप्रैल को IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी चर्चा में आए थे। वैभव ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा था और 34 रन बनाए थे, लेकिन जैसे ही वो आउट हुए तो रो पड़े थे। पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट एकेडमी जॉइन कराई वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले हैं। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 9 साल की उम्र में अपने पिता संजीव के गाइडेंस में क्रिकेट खेलना शुरू किया। अपने बेटे का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर संजीव ने वैभव की ट्रेनिंग के लिए जमीन बेच दी। उन्होंने जेनिथ क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर से ट्रेनिंग शुरू की। वैभव के कोच के मुताबिक, उनके पिता संजीव उन्हें मैच दिखाने के लिए हर दूसरे दिन 100 किमी दूर ले जाते थे। वैभव जब भी एक्स्ट्रा ट्रेनिंग करते थे उनके पिता संजीव उनके अलावा सभी 10 साथी खिलाड़ियों के लिए भी टिफिन पैक करके लाते थे, क्योंकि उसके साथी गेंदबाज उसे बॉलिंग करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते थे। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा वैभव की उम्र महज 14 साल 23 दिन है। नवंबर 2024 में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा। वो फ्री-स्कोरिंग बल्लेबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने 58 गेंदों में शतक लगाया, जो 2005 में इंग्लैंड के मोईन अली के बाद उस फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। चेन्नई में अंडर 19 टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे। वैभव का टॉप स्कोर 41 प्रयास रे बर्मन के बाद वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 2019 में जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया तो उनकी उम्र 16 साल थी। जबकि वैभव 14 साल के हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 41 है। उम्र को लेकर विवाद में घिरे वैभव की उम्र को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। कुछ रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि उनकी उम्र और उनके स्टेटमेंट में फर्क है। हालांकि, उनके पिता ने उनकी सही उम्र के लिए मेडिकल टेस्ट करवाया जिसके मुताबिक उनकी उम्र को सही मान लिया गया है। वैभव के स्टेट कोच प्रमोद कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में उन्हें एक शांत लड़का बताया जो अपने क्रिकेट से प्यार करता है। उनके मुताबिक, वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट खेलने के लिए धरती पर आए हैं। उन्हें किसी और चीज की जरूरत नहीं है। सचिन तेंदुलकर ने लिखा- शानदार इनिंग सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा- 'वैभव की बॉल को लेकर फेयरलेस अप्रोच, बल्ले की स्पीड, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे की एनर्जी को समझना शानदार इनिंग। रिजल्ट 38 बॉल पर 101 रन। बहुत शानदार।' वैभव के आउट होने के बाद भी क्रिकेट के कई दिग्गजों ने वैभव की तारीफ की थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूर्यवंशी द्वारा भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने की एक क्लिप टैग की और एक्स पर लिखा: ‘ये अविश्वसनीय है।’ भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने लिखा, 'वह 14 साल का है लेकिन उसका दिमाग 30 साल के युवाओं जैसा है। वैभव सूर्यवंशी उन गेंदबाजों के सामने आत्मविश्वास से भरे दिखे जो सालों से गेंदबाजी कर रहे हैं।’ ये खबर भी पढ़ें ..... JNU स्‍टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट बने नितीश कुमार:कोरोना में 'Reopen JNU' आंदोलन किया, 16 दिन भूख हड़ताल की; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU के स्‍टूडेंट्स यूनियन के चुनाव में नितीश कुमार ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है। नितीश कुमार ने 1,702 वोट पाकर ABVP की शिखा स्वराज को हराया, जिन्हें 1,430 वोट मिले। वह आइसा-डीएसएफ (AISA-DSF) गठबंधन के उम्मीदवार थे। पूरी खबर पढ़ें..

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| इन सभी विषये के आप ब्लॉग समाचार पढ़े भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, 2025 में ब्लॉग कैसे शुरू करें, घर पर तेजी से वजन कैसे कम करें, फोन पर रिज्यूमे कैसे बनाएं, आसानी से सरकारी नौकरी कैसे पाएं, घर पर बिरयानी कैसे पकाएं, भारत में शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, अंग्रेजी बोलने के कौशल को कैसे सुधारें, YouTube चैनल कैसे बनाएं, ध्यान कैसे ठीक से करें, स्क्रैच से कोडिंग कैसे सीखें, हर महीने पैसे कैसे बचाएं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा कैसे पाएं, YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, गुस्से को तुरंत कैसे नियंत्रित करें, तनाव और चिंता को कैसे कम करें, ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें, फ्रीलांसिंग करियर कैसे शुरू करें, बिना जिम के फिट कैसे रहें, रील्स को वायरल कैसे करें, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल कैसे हटाएं, भारत में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करें, कम समय में अमीर कैसे बनें, घर पर डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, डीयू में एडमिशन कैसे लें, आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं, घर पर मोबाइल फोन कैसे रिपेयर करें, भारत में जीएसटी के लिए पंजीकरण कैसे करें, वेबसाइट को मुफ्त कैसे बनाएं, एसएससी सीजीएल परीक्षा कैसे पास करें, वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, प्राकृतिक रूप से लंबाई कैसे बढ़ाएं, हिंदी में निबंध कैसे लिखें, मोबाइल नंबर के मालिक की जांच कैसे करें, पिंपल्स से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं, घर पर योग कैसे करें, बॉलीवुड में अभिनेता कैसे बनें, ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, हिंदी में चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें, यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें, मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, भारत में छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें,