IPL 2025 के नियम: मैच रद्द या टाई हुआ तो क्या होगा, क्यों हर विरोधी से 2 बार नहीं भिड़ेगी एक टीम?

IPL 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा, जिसमें 10 टीमें हिस्से लेंगी. हर टीम को 14 मैच खेलना है, जिसमें वो 5 विरोधियों से दो-दो बार, जबकि 4 से सिर्फ एक बार भिड़ेगी. आइये जानते हैं 18वें सीजन से जुड़े जरूरी नियम.

Mar 21, 2025 - 13:18
 0  16
IPL 2025 के नियम: मैच रद्द या टाई हुआ तो क्या होगा, क्यों हर विरोधी से 2 बार नहीं भिड़ेगी एक टीम?
IPL 2025 के नियम: मैच रद्द या टाई हुआ तो क्या होगा, क्यों हर विरोधी से 2 बार नहीं भिड़ेगी एक टीम?

IPL 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट का 18वां सीजन है, जिसका पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच एक कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है. लेकिन मैच पर बारिश का भी साया है और यह रद्द भी हो सकता है. ऐसे में इस मुकाबले से पहले फैंस को यह जान लेना जरूरी है कि अगर मुकाबला टाई या रद्द हुआ तो क्या होगा? इसके अलावा आज हम आपको IPL 2025 के प्लेऑफ, पॉइंट सिस्टम और लीग स्टेज के जरूरी नियमों के बारे में बताएंगे.

मैच टाई या रद्द हुआ तो क्या होगा?

आईपीएल 2025 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम को जीतने पर 2 पॉइंट दिए जाएंगे. लेकिन अगर कोई मैच किसी वजह से रद्द करना पड़ता है और उसका नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट बांट दिए जाएंगे. वहीं, अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर के जरिए मुकाबले का नतीजा निकाला जाएगा और जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट मिल जाएंगे. इस तरह से लीग स्टेज के दौरान खेले जाने वाले 14 मैचों के बाद टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. वहीं, अगर पॉइंट्स टेबल में दो या उससे ज्यादा टीमों के अंक बराबर रहते हैं, तो नेट रन रेट के आधार पर टॉप-4 और प्लेऑफ का फैसला होगा.

क्यों हर विरोधी से 2 बार नहीं भिड़ेगी एक टीम?

ये तो रही प्लेऑफ और पॉइंट सिस्टम से जुड़े नियमों की बात. अब आपको लीग स्टेज के नियमों को भी समझाते हैं. आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें टूर्नामेंट में अपने सभी विरोधियों का सामना करेंगी. लेकिन वो सिर्फ 5 विरोधी टीमों से 2-2 बार भिड़ेंगी, जबकि बचे हुए 4 विरोधियों से सिर्फ 1-1 बार मुकाबला करेंगी. इसकी वजह है सीडिंग. दरअसल, आईपीएल 2025 में आईपीएल जीतने और फाइनल में पहुंचने के आधार पर सीडिंग की गई है.

इसके हिसाब से ही सभी टीमों को उनका स्थान मिला, जिसके बाद उन्हें 5-5 के दो ग्रुप में बांट दिया गया है. ग्रुप ए में पहले नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स, दूसरे पर कोलकाता नाइट राइडर्स, तीसरे पर राजस्थान रॉयल्स, चौथे पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पांचवें पर पंजाब किंग्स की टीम है. इसी तरह ग्रुप बी में मुंबई इंडियंस नंबर-1 पर है. सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे, गुजरात टाइटंस तीसरे, दिल्ली कैपिटल्स चौथे और पांचवें पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है.

इसमें हर टीम अपने ग्रुप की 4 टीमों से 2-2 मैच खेलेगी, जिसमें एक मुकाबला अपने घर पर और दूसरा विरोधी टीम के घर पर होगा. इसके अलावा वो दूसरे ग्रुप की उसी लाइन की टीम से भी 1 घरेलू और 1 बाहरी मुकाबले में भिड़ेगी. वहीं दूसरे ग्रुप की बची 4 टीमों से वो केवल सिर्फ एक बार खेलेगी. उदाहरण के तौर पर देखें तो CSK अपने ग्रुप में RCB, PBKS और KKR से दो-दो बार मुकाबला करेगी. वहीं दूसरे ग्रुप में उसकी बराबरी पर MI की टीम है, इसलिए उससे भी उसका 2 बार सामना होगा. लेकिन DC, SRH, GT और LSG से वो सिर्फ 1 बार खेलेगी.

प्लेऑफ के नियम

लीग स्टेज के दौरान टॉप-2 में रहने वाली टीमों को प्लेऑफ में जबरदस्त फायदा होगा. उन दोनों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा और जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी. इस मैच में जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी. क्वालिफायर 2 में दोनों की भिड़ंत होगी और विजेता टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,