iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका?

iPhone to Laptop Transfer: आईफोन यूजर हैं और लैपटॉप में फोटो ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये 5 तरीके आपकी मदद करेंगे. आप इन तरीकों से मिनटों में किसी भी लैपटॉप में फोटो-वीडियो ट्रांसफर कर सकेंगे. जल्दी से ये आसान सी ट्रिक्स फॉलो करें.

Apr 13, 2025 - 04:39
 0  23
iPhone से  Laptop  में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका?
iPhone से  Laptop  में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका?

कई बार आईफोन से फोटोज ट्रांसफर करनी होती हैं तो समझ नहीं आता है कि आखिर कैसे करें. एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से डेटा ट्रांसफर हो जाता है. लेकिन फोन से लैपटॉप में फोटो-वीडियो भेजने का तरीका ज्यादातर लोगों को नहीं पता है. लेकिन आप ये कर सकते हैं. इन 5 तरीकों से अपनी पसंद की फोटो-वीडियो आईफोन से लैपटॉप में मिनटों में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

USB केबल से कैसे करें ट्रांसफर?

आईफोन से लैपटॉप में फोटो-वीडियो भेजने के लिए iPhone को USB केबल से लैपटॉप से कनेक्ट करें. आपके सामने Trust This Computer का ऑप्शन शो होगा. इसमें Trust पर क्लिक करें. इसके बाद अपने लैपटॉप में File Explorer ओपन करें. अब आईफोन ओपन करें और DCIM फोल्डर में जाकर फोटो कॉपी कर लें और सेंड कर दें.

iCloud का इस्तेमाल करें

आईक्लाउड के जरिए फोटो भेजने के लिए iPhone में सेटिंग के सेक्शन में जाएं. इसके बाद Apple ID में जाएं और iCloud पर क्लिक करें. इसमें Photos पर क्लिक करें. iCloud Photos को ऑन करें. लैपटॉप में www.icloud.com ओपन करें और लॉगिन करें. अब यहां से फोटो डाउनलोड करें. आपको फोटोज लैपटॉप में मिल जाएंगी.

Email के जरिए भेजें

iPhone में फोटोज सेलेक्ट करें और Mail के जरिए खुद को भेज दें. इसके बाद लैपटॉप में ईमेल ओपन करें और फोटो को डाउनलोड करें. ये तरीका थोड़े फोटो भेजने के लिए अच्छा साबित हो सकता है.

AirDrop से Mac Laptop में फोटो ट्रांसफर

अगर आपका लैपटॉप Mac है, तो AirDrop फोटो-वीडियो ट्रांसफर करने का सबसे फास्ट तरीका है. iPhone और Mac में Wi-Fi और Bluetooth ऑन कर दें. इसके बाद iPhone में फोटो सेलेक्ट करें और शेयर पर क्लिक करें. अब AirDrop पर जाएं और Mac सेलेक्ट करें. बस इसके बाद प्रोसेस शुरू हो जाएगा.

Google Photos या क्लाउड ऐप से

iPhone में Google Photos ऐप इंस्टॉल करें. इसके बाद उसमें फोटो अपलोड करें. लैपटॉप में photos.google.com ओपन करें और लॉगिन कर के सभी फोटोज डाउनलोड कर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।