IAS नवनीत सहगल के बेटे का रिसेप्शन, जिसमें दिखे सीएम योगी और अखिलेश यादव, शुरू हुई चर्चा

Navneet Sehgal Son Reception: प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल हर सरकार में प्रभावशाली अफसर रहे हैं। उनके पास मायावती से लेकर अखिलेश यादव, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का मौका मिला है। अब रिटायर होने के बाद भी उनका जलवा बरकरार है। उनके बेटे के रिसेप्शन में सीएम योगी से लेकर अखिलेश तक सभी आशीर्वाद देने पहुंचे।

Mar 24, 2025 - 06:15
 0  20
IAS नवनीत सहगल के बेटे का रिसेप्शन, जिसमें दिखे सीएम योगी और अखिलेश यादव, शुरू हुई चर्चा
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला है। इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री ने शिरकत की है। एक-दूसरे के धुरविरोधी माने जाने वाले दोनों ही नेता पूर्व आईएएस और प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल के बेटे और बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। दरअसल, 1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल ब्यूरोक्रेसी के सबसे चर्चित चेहरा रहे हैं। उन्होंने मायावती से लेकर अखिलेश यादव तक और फिर योगी सरकार में काम कर चुके हैं। उनको लेकर कहा जाता है कि यूपी में सत्ता भले ही किसी दल की रही हो लेकिन देर-सवेर सहगल का सिक्का जरूर चला है।

समारोह में दिखा पक्ष और विपक्ष

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल के बेटे शिव सहगल और वसुंधरा शादी के बंधन में बंध गए हैं। रविवार को लखनऊ में उनका आशीर्वाद समारोह यानी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नव दंपति को आशीर्वाद पहुंचे थे। सीएम योगी ने पुष्पगुच्छ देकर नए जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल भी सीएम योगी के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं। सीएम योगी के ऑफिशियल एक्स एकांउट से इससे जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की गई है। जिसमें सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की है। कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव नवनीत सहगल के साथ सोफे पर बैठकर गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे हैं।

धुर विरोधी माने जाते हैं योगी, अखिलेश

वहीं सीएम योगी और अखिलेश यादव के पहुंचने के बाद इस कार्यक्रम की खूब चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सपा मुखिया अखिलेश यादव योगी सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अखिलेश सीएम योगी के पहनावे को लेकर भी निशाना साधते नजर आते है। अखिलेश यहां तक कह चुके हैं कि कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं हो सकता है। उधर, सीएम योगी भी सपा सरकार और अखिलेश यादव पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। दोनों नेता एक दूसरे के धुरविरोधी होने के कारण ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि सीएम योगी और अखिलेश यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा, आरएलडी नेता अनिल दुबे समेत कई नेता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

हर सरकार में जलवा रहा बरकरार

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि सरकारें बदली लेकिन नवनीत सहगल का जलवा और जलाल बरकरार रहा है। पूर्व आईएएस नवनीत सहगल ने मायावती की सरकार से लेकर अखिलेश यादव और योगी सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। उनके पास कई सरकार में काम करने का अनुभव है। सहगल हर सरकार में प्रभावशाली रहे हैं और हर मुख्यमंत्री के कोर ग्रुप में काम कर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव के रूप में काम करने वाले नवनीत सहगल सपा सरकार आने के बाद अखिलेश यादव के बेहद करीबी अधिकारियों की लिस्ट में शुमार हो गए थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे को रिकॉर्ड समय में बनाने को लेकर भी वह जाने जाते हैं। नवनीत सहगल ने योगी सरकार में भी सूचना विभाग का जिम्मा संभाला है। सीएम योगी के भी एक समय पर करीबी रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,