उदयपुर: पार्किंग विवाद में हिंसक झड़प, बेसबॉल बैट से हमला, एक घायल

उदयपुर, पार्किंग विवाद, उदयपुर क्राइम न्यूज, मारपीट, जातिगत गालियां, बेसबॉल बैट हमला, उदयपुर हिंसा, धानमंडी थाना, राजस्थान क्राइम न्यूज, उदयपुर समाचार, सीसीटीवी फुटेज, रेस्टोरेंट झगड़ा, उदयपुर पुलिस, उदयपुर पार्किंग झगड़ा, Udaipur Fierce kicking and punching parking dispute incident captured CCTV, आरोपियों ने पहले जातिगत शब्द कहते हुए गाली देना शुरू किया। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। बेसबॉल बैट से किए गए हमले में पीड़ित को गंभीर चोट आई है।

Mar 29, 2025 - 21:15
Mar 29, 2025 - 21:19
 0
उदयपुर: पार्किंग विवाद में हिंसक झड़प, बेसबॉल बैट से हमला, एक घायल

उदयपुर: पार्किंग विवाद में हिंसक झड़प, बेसबॉल बैट से हमला, एक घायल

उदयपुर के देहलीगेट चौराहे पर पार्किंग को लेकर दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोपियों ने पहले जातिगत गालियां दीं और फिर बेसबॉल बैट व लोहे के सरिए से हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, दया भोजनालय में काम करने वाले जितेंद्र खटीक ने धानमंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह पिछले 17 वर्षों से इस रेस्टोरेंट में काम कर रहा है। शनिवार दोपहर 2 बजे जब वह एक ग्राहक की गाड़ी पार्क करवा रहा था, तभी मीरा रेस्टोरेंट के बाहर बैठे मुकेश तेली, मनोज तेली, रामचंद्र तेली, लोकेश तेली व तुषार तेली ने जातिगत गालियां देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

बेसबॉल बैट से हमला, एक घायल

घबराकर जितेंद्र वहां से भागा, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर होटल के बाहर लाठी, बेसबॉल बैट और लोहे के सरिए के साथ हमला कर दिया। दुकान मालिक दिलीप कुमार दया और उनके भतीजे शिवम दया बीच-बचाव करने आए तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। मुकेश तेली ने दिलीप कुमार के सिर पर बेसबॉल बैट से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा।

पुलिस जांच में जुटी

इस दौरान अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही आरोपी वहां पहुंचकर दोबारा धमकाने लगे। फिलहाल, धानमंडी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -