MP SHAMLI: खाने-पीने की चर्चाओं पर संज्ञान लें आरएसएस व हिंदू संगठनः विक्रमादित्य

स्वयं को हिंदू संस्कृति के रक्षक कहते हैं। ऐसे में उन्हें इस मामले को देखना चाहिए।

Apr 17, 2024 - 08:45
Apr 17, 2024 - 08:51
 0
MP SHAMLI: खाने-पीने की चर्चाओं पर संज्ञान लें आरएसएस व हिंदू संगठनः विक्रमादित्य

खाने-पीने की चर्चाओं पर संज्ञान लें आरएसएस व हिंदू संगठन विक्रमादित्य

MP SHAMLI: जिस प्रकार से प्रदेश में खाने-पीने की चर्चाएं चल रही हैं उस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों को संज्ञान लेना चाहिए। आरएसएस के लोग स्वयं को हिंदू संस्कृति के रक्षक कहते हैं। ऐसे में उन्हें इस मामले को देखना चाहिए। कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के गौमांस खाने की चर्चाएं चली थीं। 

कंगना ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि गौमांस तो क्या वह किसी भी प्रकार के लाल मांस (रेड मीट) का सेवन नहीं करती हैं। शिमला में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर परोक्ष रूप से हमला बोला है।


विक्रमादित्य ने कहा कि उन्होंने टिकट की मांग नहीं की थी लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और मंडी से लोकसभा चुनाव में उतारा है। प्रदेश व स्थानीय मुद्दों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। विक्रमादित्य ने कहा कि आरएसएस से उनका रिश्ता पुराना है। वीरभद्र सिंह ने धर्मांतरण के विरुद्ध कानून लाया था तब आरएसएस के लोगों ने उनका धन्यवाद किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com