MP SHAMLI: खाने-पीने की चर्चाओं पर संज्ञान लें आरएसएस व हिंदू संगठनः विक्रमादित्य

स्वयं को हिंदू संस्कृति के रक्षक कहते हैं। ऐसे में उन्हें इस मामले को देखना चाहिए।

MP SHAMLI: खाने-पीने की चर्चाओं पर संज्ञान लें आरएसएस व हिंदू संगठनः विक्रमादित्य

खाने-पीने की चर्चाओं पर संज्ञान लें आरएसएस व हिंदू संगठन विक्रमादित्य

MP SHAMLI: जिस प्रकार से प्रदेश में खाने-पीने की चर्चाएं चल रही हैं उस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों को संज्ञान लेना चाहिए। आरएसएस के लोग स्वयं को हिंदू संस्कृति के रक्षक कहते हैं। ऐसे में उन्हें इस मामले को देखना चाहिए। कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के गौमांस खाने की चर्चाएं चली थीं। 

कंगना ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि गौमांस तो क्या वह किसी भी प्रकार के लाल मांस (रेड मीट) का सेवन नहीं करती हैं। शिमला में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर परोक्ष रूप से हमला बोला है।


विक्रमादित्य ने कहा कि उन्होंने टिकट की मांग नहीं की थी लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और मंडी से लोकसभा चुनाव में उतारा है। प्रदेश व स्थानीय मुद्दों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। विक्रमादित्य ने कहा कि आरएसएस से उनका रिश्ता पुराना है। वीरभद्र सिंह ने धर्मांतरण के विरुद्ध कानून लाया था तब आरएसएस के लोगों ने उनका धन्यवाद किया था।