इंडी गठबंधन वाले मेरा मुंह न खुलवाएं, सात पीढ़ियों के पाप निकालकर रख दूंगा : मोदी

स्वामी विवेकानंद के नाम पर बने स्मारक पर मोदी के 45 घंटे के ध्यान लगाने के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2,000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं।

May 31, 2024 - 19:44
May 31, 2024 - 19:48
 0
इंडी गठबंधन वाले मेरा मुंह न खुलवाएं, सात पीढ़ियों के पाप निकालकर रख दूंगा : मोदी

इंडी गठबंधन वाले मेरा मुंह न खुलवाएं, सात पीढ़ियों के पाप निकालकर रख दूंगा : मोदी

  • कहा-सेनाओं को कमजोर करने की कोशिश की गई, बिपिन रावत का किया अपमान
  • सेना दुश्मनों के दांत खट्टा करने के लिए होती है न कि परेड के लिए
  • नई सरकार के लिए पहले 125 दिन का रोडमैप कर लिया है तैयार 

नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लंबे प्रचार अभियान की आखिरी रैली में गुरुवार को इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। गठबंधन में शामिल दलों पर सेना को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके नेता पूर्व सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को गली का गुंडा बताते हैं। कभी सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं तो कभी वन वन रैंक रैंक वन पेंशन पर झूठ बोलते हैं।

पीएम ने कन्याकुमारी में शुरू की 45 घंटे की ध्यान साधना

  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होशियारपुर में रैली को संबोधित कर सीधे देश के दक्षिणी छोर पर पहुंचे पीएम
  • ध्यान लगाने से पहले सफेद धोती पहने और शाल ओढ़े पीएम ने भगवती अम्मन मंदिर में की पूजा-अर्चना
  • देशभर का दौरा करने के बाद स्वामी विवेकानंद ने भी 1892 में इसी स्थान पर लगाया था ध्यान
  • स्वामी विवेकानंद की याद में बनाया गया है विवेकानंद राक मेमोरियल, समुद्र में चट्टानों पर स्थित है

पीएम ने कहा, मैं चुप बैठा हूं ... गलती मत कीजिएगा मोदी को समझने में, इंडी गठबंधन वाले मेरा मुंह न खुलवाएं, मुंह खोलूंगा तो आपकी सात पीढ़ियों के पाप निकालकर रख दूंगा। उन्होंने कहा कि सेना को तैयार करने के लिए हमें देखना होता है कि मुकाबला किससे करना है, उसकी ताकत क्या है? लेकिन इन्होंने सेना को राजनीति का हथियार बना दिया है। इससे बड़ा पाप क्या होगा? सेना दुश्मनों के दांत खट्टा करने के लिए तैयार की जाती है न कि 26 जनवरी की परेड के लिए। मोदी ने आप पर भी हमला करते हुए कहा कि कट्टर भ्रष्टाचारी अब नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बन गए हैं। पंजाब में आप और कांग्रेस अलग-अलग लड़ने का ड्रामा कर रहे हैं और दिल्ली में इकट्ठे लड़ रहे हैं। 

कन्याकुमारी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार शाम से देश के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद राक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना शुरू की। पंजाब के होशियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पीएम सीधे कन्याकुमारी पहुंचे और फिर भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह नौका पर सवार होकर तट से करीब 500 मीटर दूर समुद्र में चट्टान पर स्थित विवेकानंद राक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान शुरू किया जो एक जून तक चलेगा। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार खत्म होने के बाद इससे पूर्व दोपहर बाद धोती और सफेद शाल ओढ़े मोदी ने अम्मन मंदिर में प्रार्थना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। उसके बाद मोदी राक मेमोरियल पहुंचे और 'ध्यान मंडपम' में अपना ध्यान शुरू किया।

ध्यान शुरू करने से पहले वह कुछ देर के लिए मंडपम की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे। एक जून को ध्यान समाप्ति के बाद कन्याकुमारी से प्रस्थान करने से पहले मोदी संभवतः स्मारक के बगल में स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा देखने भी जाएंगे।


स्वामी विवेकानंद के नाम पर बने स्मारक पर मोदी के 45 घंटे के ध्यान लगाने के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2,000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं। भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना की भी निगरानी है। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री स्मारक पर ठहरेंगे। स्मारक स्वामी विवेकानंद की याद में बनाया गया है, जिन्होंने देशभर का दौरा करने के बाद 1892 के अंत में समुद्र में इन चट्टानों पर तीन दिन ध्यान लगाया था और विकसित भारत का सपना देखा था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com