ह्यूमिडिटी में लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स

गर्मी और मानसून में मेकअप जल्दी खराब होने लगता है. ऐसे में इसे लंबे समय तक टिका रखने के लिए आप कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. बारिश के मौसम में मेकअप करते समय आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.

Jul 18, 2025 - 06:30
 0
ह्यूमिडिटी में लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स
ह्यूमिडिटी में लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स

मेकअप करना हर महिला का पसंद होता है. इससे लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद मिलती है. इसलिए कॉलेज, ऑफिस, पार्टी या फिर हर खास अवसर पर महिलाएं मेकअप जरूर करती हैं. लेकिन स्किन टाइप और मौसम के मुताबिक ही मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग करने की सलाह दी जाती है जैसे कि अब ह्यूमिडिटी का मौसम चल रहा है, जिससे मेकअप जल्दी खराब होने लगता है.

गर्मी या मानसून के मौसम में जब हवा में नमी ज्यादा हो जाती है, तो मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखना बहुत मुश्किल से कम होता है. पसीना, चिपचिपाहट और स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल आने के कारण मेकअप बहने या फैलने लगता है. ऐसे में इसे लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.

चेहरे को सही से क्लीन करें

ह्यूमिडिटी के मौसम में मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए ऑयल-फ्री फेस वॉश का उपयोग करें. इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाएं. इसे पोर्स को टाइट करने और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. इसके बाद ऑयल-फ्री या मैटिफाइंग मॉइस्चराइजर का उपयोग करें, जिससे स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिले और चिपचिपाहट महसूस न हो.

प्राइमर का उपयोग जरूर करें

इसके बाद प्राइमर का उपयोग जरूर करें, क्योंकि इससे मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद मिलती है. इससे स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही गर्मी और नमी के मौसम में मैट फिनिश देने वाले प्राइमर का उपयोग करें, जिससे ऑयल को कंट्रोल करनें और मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने में मदद मिल सके.

Monsoon Tips And Tricks

मानसून के मौसम के लिए मेकअप टिप्स ( Credit : Getty Images )

सही प्रोडक्ट्स का उपयोग करें

इस मौसम में हैवी और क्रीमी का उपयोग करने और पसीना आने के कारण चिपचिपापन नजर आ सकता है. इसलिए वॉटर बेस्ड या मैट फिनिश वाले लाइटवेट फाउंडेशन का चयन करें. ह्यूमिडिटी के मौसम में बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइजर का उपयोग करना बेहतर है. जिससे नेचुरल लुक भी मिलेगा. इसके साथ ही कॉम्पैक्ट से मेकअप को सेट करें, खासकर के टी-जोन जैसे कि माथा, नाक और ठोड़ी के पास इसे जरूर लगाएं क्योंकि यहां पर ज्यादा पसीना और ऑयल आता है.

ये भी पढ़ें: सावन और हरियाली तीज के लिए मोर मेहंदी के डिजाइन, देखें फोटो

वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स

आंखों और लिप मेकअप के लिए वाटरप्रूफ आईलाइनर, लिपस्टिक और मस्कारा का उपयोग करें. इससे पसीने या फिर बारिश के कारण मेकअप फैलेगा नहीं. मैट लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है और स्मज प्रूफ भी होता है. इसके साथ मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें. अपने साथ में ब्लॉटिंग पेपर , टिशू और ब्लॉटिंग पेपर को अपने साथ रखें. अगर चेहरे पर पसीना या ऑयल नजर आए, तो इसे हल्के हाथों से पोछें. इससे मेकअप खराब नहीं होगा और एक्स्ट्रा ऑयल भी निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें: सावन में पहनें बनारसी साड़ी, इन एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार