शिमला के 9 सेंटर पर हुई नीट की परीक्षा:प्रदेश के 18 हजार स्टूडेंट्स हुए शामिल, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) नई दिल्ली द्वारा आज देशभर में नीट परीक्षा आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश में दस जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। वहीं शिमला जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रदेश में करीब 18 हजार स्टूडेंट्स ने नीट की परीक्षा दी है। शिमला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली, कोटशेरा, आरकेएमवी, यूआईआईटी एचपीयू, पोर्टमोर समरहिल, केवी जतोग, लालपानी और केवी जाखू को परीक्षा केंद्र बनाए। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खत्म हुई। रह बजे से ही कतारें शुरू परीक्षा केंद्रों पर बारह बजे से ही कतारें लगना शुरू हो गई थी। सख्ती के बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, स्वयं सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैध पहचान पत्र लाना आवश्यक था। जूते की बजाय चप्पल या सैंडल पहनना जरूरी एनटीए ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ नियम बनाए थे। जिसमें आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने होंगे। जूते की बजाय चप्पल या सैंडल पहनना जरूरी। लंबी आस्तीन और भारी कपड़ों की अनुमति नहीं है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले छात्रों को तलाशी के लिए परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, बटुआ, धूप का चश्मा, थैला, हेयर पिन, ताबीज, बेल्ट, टोपी और स्कार्फ ले जाने पर रोक लगाई। साथ ही गहने जैसे अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, गले का हार, कलाई की घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा और पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकते।

May 4, 2025 - 17:11
 0
शिमला के 9 सेंटर पर हुई नीट की परीक्षा:प्रदेश के 18 हजार स्टूडेंट्स हुए शामिल, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) नई दिल्ली द्वारा आज देशभर में नीट परीक्षा आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश में दस जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। वहीं शिमला जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रदेश में करीब 18 हजार स्टूडेंट्स ने नीट की परीक्षा दी है। शिमला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली, कोटशेरा, आरकेएमवी, यूआईआईटी एचपीयू, पोर्टमोर समरहिल, केवी जतोग, लालपानी और केवी जाखू को परीक्षा केंद्र बनाए। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खत्म हुई। रह बजे से ही कतारें शुरू परीक्षा केंद्रों पर बारह बजे से ही कतारें लगना शुरू हो गई थी। सख्ती के बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, स्वयं सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैध पहचान पत्र लाना आवश्यक था। जूते की बजाय चप्पल या सैंडल पहनना जरूरी एनटीए ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ नियम बनाए थे। जिसमें आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने होंगे। जूते की बजाय चप्पल या सैंडल पहनना जरूरी। लंबी आस्तीन और भारी कपड़ों की अनुमति नहीं है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले छात्रों को तलाशी के लिए परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, बटुआ, धूप का चश्मा, थैला, हेयर पिन, ताबीज, बेल्ट, टोपी और स्कार्फ ले जाने पर रोक लगाई। साथ ही गहने जैसे अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, गले का हार, कलाई की घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा और पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकते।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -