वैभव सूर्यवंशी और शुभमन गिल के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने भी जड़ा शतक, इंग्लैंड में बजा इंडिया का डंका

इंग्लैंड U19 टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 143 रन की पारी खेली. हालांकि उनके अलावा युवा खिलाड़ी विहान मल्होत्रा ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया. विहान मल्होत्रा ने 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से 129 रन बनाए.

Jul 6, 2025 - 06:00
 0  8
वैभव सूर्यवंशी और शुभमन गिल के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने भी जड़ा शतक, इंग्लैंड में बजा इंडिया का डंका
वैभव सूर्यवंशी और शुभमन गिल के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने भी जड़ा शतक, इंग्लैंड में बजा इंडिया का डंका

इंग्लैंड में 5 जुलाई का दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा, जहां दो अलग-अलग मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए. जहां एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने 161 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं इंडिया अंडर-19 टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की U19 टीम के खिलाफ शतक लगाया. इसी मैच में एक और खिलाड़ी थे जिनके शतक ने सभी फैंस का दिल जीत लिया. हम आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं. इस खिलाड़ी का नाम है विहान मल्होत्रा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली.

शुभमन गिल और वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा शतक

शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्होंने इंडिया टीम की ओर से दूसरी पारी में 161 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान भारतीय टेस्ट कप्तान ने 13 चौके और 8 छक्के जड़े. उन्होंने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. इंग्लैंड की युवा टीम के खिलाफ इंडिया अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 363 रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उनकी कुल इनिंग 78 गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 10 छक्कों की मदद से 143 रन बनाए.

विहान मल्होत्रा ने जीता फैंस का दिल

अब बात करते हैं विहान मल्होत्रा की, जिन्होंने 121 गेंद पर 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से 129 रन बनाए. उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की. इन दोनों ही खिलाड़ियों की पारी की वजह से इंडिया अंडर-19 ने इंग्लैंड को 55 रन से हराया. हालांकि, इस मैच में विहान गेंदबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए और चार ओवर में उन्होंने 21 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया.

ऐसा है विहान का रिकॉर्ड

विहान मल्होत्रा ने अभी तक यूथ वनडे सीरीज में चार मैच में 60.50 के औसत से 242 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 129 रन का है. यही नहीं उनके नाम एक विकेट भी है. इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया है. उनसे फैंस को आगे खेले जाने वाले मुकाबलों में भी काफी उम्मीदें होंगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार