लखनऊ: करोड़ों की जमीन की फाइलें गायब! विजिलेंस टीम ने LDA से मांगा रिकॉर्ड; प्लॉट पर बाउंड्री कराकर फरार हैं भूमाफिया

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में गोमती नगर सहित कई योजनाओं के लगभग 30 भूखंडों की फाइलें गायब पाई गई हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. विजिलेंस की जांच में यह खुलासा हुआ है. अधिकारियों ने गायब भूखंडों को वापस लेने और नीलाम करने की योजना बनाई है. इससे भूमाफियाओं में हलचल मची हुई है.

May 4, 2025 - 05:51
 0  4
लखनऊ: करोड़ों की जमीन की फाइलें गायब! विजिलेंस टीम ने LDA से मांगा रिकॉर्ड; प्लॉट पर बाउंड्री कराकर फरार हैं भूमाफिया
लखनऊ: करोड़ों की जमीन की फाइलें गायब! विजिलेंस टीम ने LDA से मांगा रिकॉर्ड; प्लॉट पर बाउंड्री कराकर फरार हैं भूमाफिया

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की गोमती नगर सहित कई योजनाओं के करीब 30 भूखंडों की फाइलें प्राधिकरण से गायब हैं. इन भूखंडों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. एसटीएफ और विजिलेंस टीम की ओर से फर्जी रजिस्ट्री का मामला पकड़े जाने के बाद एलडीए में शुरू हुई फाइलों की जांच में यह बात सामने आई है. दो साल पहले एलडीए में 149 भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री का मुद्दा सामने आया था, जिसकी जांच विजिलेंस टीम कर रही है.

विजिलेंस टीम ने एलडीए से भूखंडों से संबंधित रिकॉर्ड मांगा है. इसके बाद एलडीए में जांच हुई तो पता चलां कि 16 भूखंडों की फाइलें एलडीए के रिकॉर्ड में नहीं हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि जिन भूखंडों की फाइलें नहीं हैं, उनमें ज्यादातर बाउंड्रीं बनी हुईं है, लेंकिन मकान का निर्माण नहीं है. एलडीए इन भूखंडों को अपने कब्जे में लेने से पहले सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करेगा, जिसमें भूखंडों के आवंटन और रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज आवंटियों से मांगे जाएंगे. ट्रांसपोर्ट नगर योजना में एलडीए ऐसा कर चुका है.

आवंटी सामने नहीं आया तो होगी नीलामी

जानकारों ने बताया कि यदि भूखंडों को लेकर कोई आवंटी सामने नहीं आया तो एलडीए इन्हें अपने कब्जे में लेकर नीलाम कर देगा. इसे लेकर तीन दिन पहले एलडीए अफसरों ने विशेष बैठक भी की. वहीं, नीलामी को लेकर भूमाफियाओं की बेचैनी बढ़ गई है. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि अगर किसी जमीन का अतिक्रमण किया गया है, तो वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फर्जी रजिस्ट्री वाला गैंग पकड़ा गया था

करीब एक महीने पहले एसटीएफ ने फर्जी रजिस्ट्री वाला एक गैंग पकड़ा था. इसमें 45 भूखंडों की फ़र्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया था. ये भूखंड गोमतीनगर, जानकीपुरम, कानपुर रोड और ट्रांसपोर्ट नगर योजना के हैं. जिन भूखंडों की रजिस्ट्री का मामला है, उनको लेकर एसटीएफ ने एलडीए से रिपोर्ट मांगी है. इस पर जांच हुई तो पता चला कि 14 भूखंडों की फाइलें ही नहीं मिलीं. अब संबंधित योजनाओं के संपति अधिकारियों से एलडीए ने जवाब-तलब किया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।