बारिश के मौसम में जा रहे हैं बाहर तो अपने बैग में जरूर रखें ये 5 चीजें

मानसून का मौसम सुहाना लेकिन थोड़ा सा चैलेंजिंग भी होता है. तेज झमाझम बरसात में बाहर फंस जाएं तो कई बार काफी परेशान होना पड़ जाता है. इस आर्टिकल में जानेंगे कि कौन सी पांच चीजें आपके बैग में जरूर होनी चाहिए ताकि बारिश में आपको परेशान न होना पड़े.

Aug 2, 2025 - 04:54
 0
बारिश के मौसम में जा रहे हैं बाहर तो अपने बैग में जरूर रखें ये 5 चीजें
बारिश के मौसम में जा रहे हैं बाहर तो अपने बैग में जरूर रखें ये 5 चीजें

बारिश का मौसम…ये सुनते ही दिमाग में आते हैं काले बदरा, ठंडी हवाएं और साथ में चाय के साथ गरमा गरम पकौड़ों का लुत्फ उठाना, लेकिन जिन लोगों को रोज बाहर जाना होता है, उन्हें बस इसी बात की चिंता होती है कि कहीं बारिश न हो जाए. ज्यादातर लोग वाटर प्रूफ बैग और छाता तो अपने साथ रखते ही हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो मानसून में आपके बैग का हिस्सा होनी चाहिए. आप भी अगर वर्किंग हैं और रोजाना बाहर निकलना होता है तो मानसून के मौसम में अपने बैग में कुछ सामान जरूर कैरी करना चाहिए. खासतौर पर अगर आप एक लड़की हैं तो ये चीजें आपके लिए बारिश के मौसम में काफी हेल्पफुल हो सकती हैं.

बारिश में छाता साथ रखना तो जरूरी होता ही है, लेकिन जब ठंडी फुहारों के साथ ही तेज हवा भी चल रही हो तो छाता काम नहीं आता है. ऐसे में आपका बैग बहुत हेल्पफुल हो सकता है आपके लिए अगर आप उसमें कुछ जरूरी सामान एड कर लें. तो चलिए जान लेते हैं कि छाता के अलावा मानसून के दौरान कौन-कौन सी चीजें आपके बैग में हमेशा होनी चाहिए.

रेनकोट या पोंचो रखें साथ (Raincoat or Poncho)

बारिश के दिनों में आप अपने बैग में रेनकोट रख सकते हैं, हालांकि हो सकता है कि ये ज्यादा हैवी रहे तो ऐसे में आपको एक वाटर फ्रूप रेन पोंचो बैग में डाल लेना चाहिए. ये पहनने में भी आसान होता है और इससे बारिश में भी सूखे रह सकते हैं, साथ ही आपका बैग भी सुरक्षित रहता है. खासकर ये तब काम आता है जब आप बाइक या साइकिल चला रहे हो या फिर पैदल कहीं जाना हो.

Be Sure To Keep Raincoat In Your Bag During Rain

वाटरप्रूफ बैग कवर (Bag Cover)

बारिश के दौरान सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब साथ में बैग होता है और उसमें कुछ जरूरी सामान (डॉक्यूमेंट्स, लैपटॉप, या कोई और इलैक्ट्रॉनिक सामान) पड़ा हो. इसलिए बाकी चीजों के साथ ये भी जरूरी है कि आप एक वाटरप्रूफ बैग कवर अपने बैग में ही रखें. ये एक हल्की और कम जगह में आने वाली चीज है जो बारिश में आपके बहुत काम आएगी, क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास वाटरप्रूफ बैग हो.

Waterproof Beg Cover

वाटरप्रूफ मोबाइल कवर

आज के टाइम में शायद ही कोई हो जो स्मार्ट फोन न चलाता हो और उसमें अगर जरा सा भी पानी चला जाए तो बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो जाती है. ऐसे में मानसून के टाइम अपने बैग में एक वाटरप्रूफ मोबाइल कवर जरूर रखें. दरअसल इससे फायदा ये होता है कि इससे न सिर्फ मोबाइल पानी से बचा रहता है, बल्कि आप इसे बारिश में भी आराम से चला सकते हैं. ये कवर ज्यादा महंगा भी नहीं होता है और हैवी भी नहीं रहता है.

Waterproof Mobile Cover

छोटी टॉवल या रूमाल (Small Towel)

बारिश में भीगने के बाद स्थिति कई बार बहुत असहज हो जाती है. ऐसे में कम से कम चेहरे और बालों के पानी को सुखाकर एक नॉर्मल लुक पाया जा सकता है, इसलिए मानसून के दौरान अपने साथ में एक छोटा टॉवल या एक से दो रूमाल जरूर रखने चाहिए. आप एक छोटा माइक्रोफाइबर टॉवल ले सकते हैं जो पानी को अच्छी तरह से सोखता है और जल्दी सूख भी जाता है, साथ ही हल्का भी होता है.

Be Sure To Keep Small Towel In Your Bag During Rain

ये चीजें रखें एक्स्ट्रा

अगर आप एक लड़की हैं तो आपको मानसून के मौसम में अपने साथ हमेशा बैग में एक एक स्टोल जरूर रखना चाहिए. भीगने पर कई बार स्थिति बहुत असहज हो जाती है, ऐसे में स्टोल या दुपट्टा आपके काफी काम आएगा. इसके अलावा आप अपने साथ एक जोड़ी मोजे, एक टॉप या टी शर्ट रख सकते हैं.एक छोटी कंघी भी साथ में जरूर रखें. आप अपने साथ एक-दो प्लास्टिक के पैकेट आराम से बैग में रख सकते हैं जो हमेशा इमरजेंसी में काम आते हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार