बाप के सामने होगा बेटा…? ‘फैमिली मैन सीजन 3’ का टीजर आया, जयदीप के सामने मनोज को देख मजा आ गया!

अमेजन की सीरीज 'द फैमिली मैन' के फैंस की एक लंबी फेहरिस्त है. ये सीरीज मनोज के फैंस की उनकी सबसे पसंदीदा ओटीटी सीरीज में से एक है. इस सीरीज के दो शानदार सीजन आए हैं और दोनों ही सीजन काफी शानदार थे. अब इस सीरीज का तीसरा सीजन भी आने वाला है. सीजन 3 का टीजर रिलीज किया गया है.

Jun 27, 2025 - 19:27
 0
बाप के सामने होगा बेटा…? ‘फैमिली मैन सीजन 3’ का टीजर आया, जयदीप के सामने मनोज को देख मजा आ गया!
बाप के सामने होगा बेटा…? ‘फैमिली मैन सीजन 3’ का टीजर आया, जयदीप के सामने मनोज को देख मजा आ गया!

मनोज बाजपेयी अपनी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. मनोज की फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार फैंस को काफी जोर-शोर से रहता है. मनोज की सबसे मशहूर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये सीरीज अमेजन प्राइम की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक हैं.

अमेजन की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के फैंस की एक लंबी फेहरिस्त है. ये सीरीज मनोज के फैंस की उनकी सबसे पसंदीदा ओटीटी सीरीज में से एक है. इस सीरीज के दो शानदार सीजन आए हैं और दोनों ही सीजन काफी शानदार थे. अब इस सीरीज का तीसरा सीजन भी आने वाला है. सीजन 3 का टीजर रिलीज किया गया है.

‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 का टीजर

‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 का टीजर रिलीज कर दिया गया है. सीरीज में मनोज के साथ ही इस बार एक्टर जयदीप अहलावत और एक्ट्रेस निमृत कौर भी नजर आने वाली हैं. खबरें तो ये भी हैं, कि सीरीज में जयदीप विलेन का किरदार निभा सकते हैं. इससे पहले जयदीप ने हाल ही में रिलीज नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द ज्वैलथीफ’ में और फिल्म महाराजा में विलेन का रोल अदा किया था. मनोज और अहलावत इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आए थे, जहां जयदीप ने मनोज के किरदार सरदार खान के पिता शाहिद खान का किरदार अदा किया था.

‘फैमिली मैन 3’ का पोस्टर

कुछ दिनोें पहले ‘फैमिली मैन 3’ का पोस्टर भी शेयर किया गया था. सीरीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले सीजन 1 और सीजन 2 को काफी पसंद किया गया था. बात करें सीरीज की कहानी की तो ये एक एजेंट की कहानी है, जो अंडरकवर रहता है, और उसकी फैमिली को लगता है कि वो एक सरकारी ऑफिसर है, लेकिन फिर धीरे-धीरे कैसे उसकी फैमिली पर भी खतरा मंडराने लगता है और कैसे श्रीकांत सबको बचाता है, ये देखना काफी दिलचस्प है. सीरीज में मनोज के अलावा, प्रीयामनी, शारिब हाशमी और अशलेशा ठाकुर जैसे एक्टर्स हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार