ओपनिंग डे पर इन 5 हॉरर मूवीज ने कमाए हैं करोड़ों, कहां टिकेगी काजोल की फिल्म मां?

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म में काजोल लीड रोल में हैं और इसके ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आइये जानते हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी.

Jun 27, 2025 - 19:27
 0
ओपनिंग डे पर इन 5 हॉरर मूवीज ने कमाए हैं करोड़ों, कहां टिकेगी काजोल की फिल्म मां?
ओपनिंग डे पर इन 5 हॉरर मूवीज ने कमाए हैं करोड़ों, कहां टिकेगी काजोल की फिल्म मां?

पिछले कुछ समय से हॉरर फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इन फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है. अजय देवगन की शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा रहा. वहीं स्त्री 2 ने भी अपनी कमाई से सभी को चौंका दिया. इन फिल्मों के अलावा सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय भी आने जा रही थी लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब मैदान में काजोल की फिल्म मां है. आइये जानते हैं कि इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस के शुरुआती रुझान क्या कह रहे हैं और काजोल की फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी.

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल की फिल्म मां पहले दिन 3.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इसे भारत में करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को पहले दिन फैंस के बीच काफी अच्छी पकड़ बनानी होगी. फिल्म की कमाई के पहले वीकेंड के आंकड़े फिल्म के भविष्य के लिए निर्णायक साबित होंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

टॉप 5 ओपनिंग डे हॉरर फिल्में

अगर हॉरर फिल्मों की बात करें तो कई फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने शुरुआत में काफी अच्छी कमाई की है. इस प्रोडक्शन हाउस के ही अंदर बनी उनकी फिल्म शैतान साल 2024 में आई थी. ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 15.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जो सबसे ज्यादा है. इसके बाद राज 3 फिल्म की बारी आती है. इस फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं 2014 में आई फिल्म रागिनी एम एम एस 2 ने 8.45 करोड़ रुपए कमाए थे. पहले तो मां फिल्म को लेकर ऐसा प्रेडिक्शन था कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 10 करोड़ कमाएगी. लेकिन अब शुरुआती रुझान कुछ और ही दास्तां बयां कर रहे हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार