बांग्लादेश: पंचगढ़ जिले में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के घरों में लगाई आग

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे लगातार हिन्दुओं पर जानलेवा हमले कर रहे हैं, उनके घरों को जला रहे हैं। इन सब के बावजूद मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है। ताजा मामला पंचगढ़ जिले के अटोवारी उपजिला के राधानगर संघ के अंतर्गत […]

Dec 17, 2024 - 17:05
Dec 17, 2024 - 19:44
 0
बांग्लादेश: पंचगढ़ जिले में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के घरों में लगाई आग

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे लगातार हिन्दुओं पर जानलेवा हमले कर रहे हैं, उनके घरों को जला रहे हैं। इन सब के बावजूद मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है। ताजा मामला पंचगढ़ जिले के अटोवारी उपजिला के राधानगर संघ के अंतर्गत आने वाले घोरांडागा गांव की है, जहां मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के घरों में आग लगा दी।

Bangladesh Muslim Radicals burnt house of Hindu in panchgarh district

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘हिन्दू वायस’ हैंडल की पोस्ट के अनुसार, ये वारदात 16 दिसंबर की रात करीब 8 बजे की है। रिपोर्ट के अनुसार बाद में स्थानीय हिन्दुओं ने इस आग को बुझाया। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन, बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर हमले और उनके घरों को जलाया जाना सामान्य सा हो गया है।

छत्रग्राम में गायों समेत जला दिया पूरा घर

इसी प्रकार की एक अन्य घटना 13 दिसंबर को भी हुई थी, जब छत्रग्राम जिले के अमताली गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक हिन्दू के घर, गौशाला और गायों तक को जिंदा जला दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, अमताली गांव के ही रहने वाले बाबू कांति डे नाम के हिन्दू व्यक्ति के घर को हमलावरों ने निशाना बनाया था। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कांति के पूरे घर को जलाकर राख कर दिया था। बाद में ये गौशाला गए और वहां गौशाला समेत गायों तक को जला दिया। उल्लेखनीय है कि अमताला गांव फटिकचेरी उपजिला के अंतर्गत आता है।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: छत्रग्राम में अज्ञात हमलावरों ने हिन्दू का घर जलाया, गौशाला और गायों को भी जला दिया

गौरतलब है कि इसी प्रकार की घटनाएं बांग्लादेश में आम हैं। हालांकि, ये वहां की लोकल मीडिया का ध्यान आकर्षित कभी नहीं करती हैं। वहां की लोकल मीडिया लगातार हिन्दुओं पर अत्याचार की खबरों को दबाता रहा है।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हाल-फिलहाल चुनाव के मूड में नहीं सरकार, मुहम्मद यूनुस बोले-2025 के अंत या 26 की शुरुआत में करेंगे 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|