फरीदाबाद मेयर चुनाव बीजेपी की जीत, प्रवीण जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी को 316852 वोट से हराया

Faridabad Nagar Nigam Election Results 2025: फरीदाबाद मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। बीजेपी मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने कांग्रेस की लता रानी को हराया है। उन्होंने 3 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है।

Mar 12, 2025 - 11:01
 0
फरीदाबाद मेयर चुनाव बीजेपी की जीत, प्रवीण जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी को 316852 वोट से हराया
फरीदाबाद: हरियाणा नगर निगम चुनाव में बीजेपी की प्रचंड लहर चल रही है। 10 में से 9 नगर निगमों में बीजेपी के प्रत्याशी या तो जीत चुके हैं या आगे चल रह हैं। फरीदाबाद नगर निगम में भी भगवा लहराया है। यहां बीजेपी की मेयर उम्मीदवार प्रवीण जोशी ने प्रचंड जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 3,16,852 वोट से हराया है। मेयर चुनाव के लिए 13 राउंड में वोटिंग हुई। सभी राउंड में बीजेपी की प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने बढ़त बनाई रखी। लता रानी उनके आसपास भी नहीं दिखाई दी। प्रवीण जोशी ने एकतरफा जीत हासिल की है। फरीदाबाद में बीजेपी के ये जीत काफी बड़ी है।

Faridabad Nikay Chunav Result Update LIVE

12:20 PM: फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी ने अंतिम राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 316852 वोटों के अंतर से आगे रहकर जीत हासिल की।12:00 AM: फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी नौवें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 261128 वोट से आगे।11:50 AM: फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी आठवें राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 227768 वोट से आगे।11:20 AM: भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी सात राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी से 206617 वोट से आगे।11:15 AM: फरीदाबाद मेयर पद के लिए 6 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। 6 राउंड के बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी 174863 वोटों से आगे चल रही हैं।11:00 AM: फरीदाबाद मेयर पद के लिए 5 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। पांचवें राउंड के बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी 145383 वोटों से आगे चल रही हैं।10:30 AM: फरीदाबाद मेयर पद के लिए चार राउंड की गिनती पूरी हो गई है। चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण जोशी को 157262 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी लता चंदीला को 38,606 मिले।10:15 AM: फरीदाबाद मेयर पद के लिए तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण जोशी को मिले 41276 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी लता चंदीला को मिले 9519 वोट तो वहीं बसपा की मनसा पासवान को मिले 2063 वोट, चौथे नंबर पर आम आदम पार्टी की प्रत्याशी निशा दलाल को मिले 2048 वोट। बीजेपी प्रत्याशी ने ली 31757 वोट की बढ़त।9: 50 AM: दूसरे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी ने ली 25214 वोट की बढ़त। बीजेपी की प्रवीम जोशी ने हासिल किए 34007 वोट। कांग्रेस की लता रानी को सिर्फ 8793 वोट मिले।9:30 AM: मेयर पद के लिए पहले राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण जोशी को मिले 50824 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी लता चंदीला को मिले 13061 वोट तो वहीं बसपा की मनसा पासवान को मिले 3765 वोट, चौथे नंबर पर आम आदम पार्टी की प्रत्याशी निशा दलाल को मिले 2713 वोट।यहां होगी मतगणनाजिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि वॉर्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 41 और 46 के लिए एआरओ सहित 20 टेबलों पर बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित सुषमा स्वराज राजकीय बालिका महाविद्यालय में मतगणना होगी। वॉर्ड नंबर 5, 6, 7, 8 और 9 के लिए एआरओ सहित 15 टेबलों पर एनआईटी-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में, वॉर्ड नंबर 10, 11, 12, 13 और 15 के लिए एआरओ समेत 17 टेबलों पर केएल मेहता कॉलेज फॉर विमन, एनआईटी फरीदाबाद में मतगणना होगी। वॉर्ड नंबर 14, 36, 37, 38 और 39 के लिए एआरओ समेत 18 टेबलों पर सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में मतगणना होगी। वॉर्ड नंबर 16, 17, 18, 19 और 20 के लिए एआरओ समेत 17 टेबल सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल में, वॉर्ड नंबर 21, 22, 23, 24 और 29 के लिए एआरओ समेत 15 टेबल कम्युनिटी सेंटर, एसजीएम नगर फरीदाबाद में, वॉर्ड नंबर 25, 26, 27, 28 और 30 के लिए एआरओ समेत 15 टेबल कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-28 में, वॉर्ड नंबर 31, 32, 33, 34 और 35 के लिए एआरओ समेत 18 टेबल सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में और वॉर्ड नंबर 40, 42, 43, 44 और 45 के लिए एआरओ समेत 16 टेबल सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल में मतगणना के लिए लगाई गई हैं।मंत्रियों और विधायकों की साख दाव परबता दें कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत के बाद और हाल ही में दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नगर निगम के 46 वॉर्डों में आधे से ज्यादा वॉर्ड में बीजेपी का परचम लहराएगा। हालांकि कई वॉर्डों में बीजेपी के बागी भी चुनाव लड़ रहे हैं जो बीजेपी का खेल खराब कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस का मानना है कि चुनावों में कम वोटिंग प्रतिशत रहा है इसका पूरा फायदा कांग्रेस को मिलेगा। इसलिए बीजेपी की नजर अपने मंत्रियों और विधायकों पर भी रहेगी कि किसके विधानसभा में कितने पार्षदों ने जीत हासिल की है।मोबाइल ले जाने पर रहेगी रोकमतगणना के चलते डीसी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत जिले में बुधवार 12 मार्च को होने वाली पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से अनधिकृत व्यक्ति, अधिकारी, मतगणना ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी द्वारा मोबाइल फोन, वायरलेस सेट, पेजर, फोटो कैमरा, विडियो कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस साथ लाने पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,